बड़ी खबर भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

त्यौहारों पर मप्र में नई कोरोना गाइडलाइन जारी, दुर्गा विसर्जन में 10 और दशहरा पर सिर्फ 50 लोगों को छूट

भोपाल। नवरात्रि (Navratri) आज से शुरू हो गई हैं. इसी के साथ त्यौहारों के मौसम (festive season) की शुरुआत भी हो गई. कोरोना (Corona) को देखते हुए शासन सतर्क (Government Alert) है. उसने नई कोरोना गाइडलाइन (New Corona guideline) जारी कर दी है. संदेश साफ है कि त्योहार तो मनाएं लेकिन पूरे एहतियात के साथ क्योंकि कोरोना की तीसरी लहर इंतजार कर रही है.
मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के रोकथाम के लिए नई गाइड लाइन (New guideline) जारी कर दी गयी हैं. गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव राजेश राजौरा ने प्रदेश के सभी कलेक्टर्स को जारी की नई गाइडलाइन (New guideline) में विशेष तौर पर दुर्गा पंडाल, विसर्जन संबंधित दिशा-निर्देश दिए हैं.



शासन ने कहा है दुर्गा उत्सव तो मनाइए लेकिन भीड़ से बचिए. चल समारोह पर बैन रहेगा. दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए सिर्फ 10 लोग जा सकेंगे. उसके लिए भी समिति को प्रशासन से इजाजत लेना होगी. ये तय करना और निगरानी रखना प्रशासन की जिम्मेदारी है कि विसर्जन स्थल पर किसी तरीके की भीड़ नहीं हो. चल समारोह की परमिशन नहीं रहेगी.
ठीक इसी तरह दहशरे पर भी सख्ती रहेगी. रावण दहन कार्यक्रम में श्री राम चल समारोह प्रतीकात्मक निकलेगा. रामलीला रावण दहन खुले मैदान में जिला प्रशासन की परमिशन से होगा. आयोजन स्थल पर सिर्फ 50 फीसदी लोगों को ही मौजूद रहने की छूट रहेगी. सभी को कोरोना गाइड लाइन का पालन करना होगा. प्रदेश के नगरीय क्षेत्रों में रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा.
कोरोना के कारण पिछले साल की तरह इस बार भी गरबा सूना रहेगा. कॉलोनियों और सोसायटी में गरबा तो खेला जाएगा लेकिन बड़े और भव्य तौर पर होने वाले कमर्शियल तौर पर गरबा पर बैन रहेगा. डीजे और बैंड रात 10 बजे तक बजाए जा सकेंगे. 15 अक्टूबर के बाद कोचिंग क्लास और जिम 100% क्षमता के साथ खोल सकेंगे. शादी समारोह में 300 लोगों के मौजूद रहने की छूट दी गई. इसी तरह अंतिम संस्कार में 200 लोग जा सकेंगे.

Share:

Next Post

भूकंप से कांपा पाकिस्तान, 20 की मौत, 6.0 रही तीव्रता

Thu Oct 7 , 2021
इस्लामाबाद। पाकिस्तान (Pakistan) गुरुवार तड़के 3.30 बजे भूकंप (Earthquake) के तेज झटकों से दहल उठा। आपदा प्रबंधन (disaster management) के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार भूकंप (Earthquake) की वजह से करीब 20 लोगों की मौत(20 people died) हुई है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (National Center for Seismology) के अनुसार, पाकिस्तान (Pakistan)के हरनाई के 14 […]