इंदौर न्यूज़ (Indore News) मध्‍यप्रदेश

महू और सिमरोल तक मिले नए कोरोना मरीज

  • सभी 12 नए मरीज अलग-अलग स्थानों से, आक्सीजन प्लांटों की जांच में मिली कई तकनीकी खामियां

इंदौर। कोरोना मरीजों (corona patients) की संख्या में धीरे-धीरे वृद्धि हो रही है। भोपाल (Bhopal)में भी मरीज बढ़ रहे हैं और कल रात इंदौर में भी मेडिकल बुलेटिन (medical bulletin) के जरिए 12 नए मरीजों (patients) की जानकारी सामने दी गई। ये सभी मरीज अलग-अलग स्थानों के हैं, जिसमें इंदौर (Indore) से लेकर महू-सिमरोल (mahu-simrol) तक के मरीज शामिल हैं। 15वीं बटालियन (battalion)  में भी एक जवान संक्रमित (infected)हुआ, तो महू के मिलेट्र्ी स्टेशन में भी एक के संक्रमित होने की जानकारी सामने आई है।


ओमिक्रॉन (omicron)  के चलतेे आने वाले दिनों में संक्रमण की रफ्तार बढऩे की संभावना जताई है, जिसके चलते केन्द्र ने एडवाइजरी (advisory)  भी जारी कर दी है और शासन-प्रशासन भी लगातार जनता को सचेत कर रहे हैं। वैक्सीनेशन (vaccination) अभियान भी चल रहा है, मगर उसकी गति धीमी है। वहीं कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या इंदौर में बढक़र 91 हो गई है, जिनका इलाज चल रहा है। कल रात जारी मेडिकल बुलेटिन (medical bulletin) में 12 और नए मरीज मिले, जो कि 7282 सैम्पलों की जांच के बाद सामने आए। जिन दो मरीजों में ओमिक्रॉन का संदेह है, उनके सैम्पल दिल्ली भेजे गए हैं। उनके साथ अन्य सैम्पलों की रिपोर्ट भी आज-कल में मिलने की उम्मीद है। अभी पूर्व में पूरे परिवार के सदस्य संक्रमित हो रहे थे। मगर अभी जो 12 मरीज मिले वे अलग-अलग स्थानों के हैं। सिर्फ एक ही परिवार के दो लोग संक्रमण का शिकार हुए, जो कि एमआईजी क्षेत्र में रहते हैं। जबकि दो मरीज महू के और एक सिमरोल का भी मिला है, तो अन्य मरीजों में अरिहंत अस्पताल में भर्ती एक मरीज के अळावा सिल्वर स्प्रिंग, सिंधी कालोनी, देवपुरी कालोनी, जालाराम नगर, एमआईजी से लेकर 15वीं बटालियन का एक जवान भी संक्रमित हुआ है। इधर ऑक्सीजन प्लांट की जांच में तकनीकी खामियां भी मिली है। मॉकड्रील के दौरान सरकारी अस्पतालों के प्लांट में कुछ दिक्कत आई। सांवेर स्थित एक ऑक्सीजन प्लांट भी नहीं चल सका और इसे शुरू होने में भी समय लगा। इसी तरह पीसी सेठी अस्पताल प्लांट में बिजली कनेक्शन से लेकर अन्य दिक्कतें सामने आई हैं। अब प्रशासन उन्हें दूर करवा रहा है।

Share:

Next Post

GST के विरोध में आज तीसरे दिन भी गारमेंट कपड़ा व्यापारी का ब्लैक आउट, आज शाम पेट पर कपड़ा बांध-ताला लगाकर करेंगे प्रदर्शन

Thu Dec 23 , 2021
इंदौर। केन्द्र सरकार (central government) और जीएसटी काउंसिल (GST Council) ने एक जनवरी से रेडिमेड गारमेंट (readymade garments from january)  और जूते पर जीएसटी (GST) की दर 5 से बढ़ाकर 12 प्रतिशत करने का जो निर्णय लिया है उसके चलते इंदौर सहित प्रदेशभर के व्यापारी आंदोलनरत (agitating) हैं। इंदौर (Indore)  में तीन दिन का जो […]