इंदौर न्यूज़ (Indore News)

सरकार ने चीप की जिद छोड़ी अब प्रदेश में क्यूआर कोड वाले रजिस्ट्रेशन कार्ड मिलेंगे

 

  • दूर हुआ रजिस्ट्रेशन का टेंशन
  • 1 अगस्त से पूरे प्रदेश में बिकीं गाडिय़ों के रजिस्ट्रेशन कार्ड ही जारी नहीं हुए

इंदौर, विकाससिंह राठौर। प्रदेश में 1 अगस्त के बाद से बिकीं गाडिय़ों को अब तक रजिस्ट्रेशन कार्ड ही जारी नहीं हो पाए हैं, लेकिन अब जल्द ही सभी नई गाडिय़ों को नए कार्ड मिलेंगे। इसका खास बात यह होगी कि इसमें चीप के बजाए क्यूआर कोड प्रिंट होगा। चीप की कमी के कारण कार्ड आने में हो रही देरी को देखते हुए परिवहन विभाग अब चीप के बजाए क्यूआर कोड वाले कार्ड जारी करेगा। परिवहन आयुक्त संजय कुमार झा ने बताया कि प्रदेश में दो-तीन दिनों में नए कार्ड मिलना शुरू होंगे।
उल्लेखनीय है कि परिवहन विभाग द्वारा प्रदेश में 1 अगस्त से केंद्र सरकार के वाहन पोर्टल पर वाहनों के रजिस्ट्रेशन, ट्रांसफर सहित अन्य सभी कामों को शिफ्ट कर दिया है।

नए सिस्टम पर जाने के बाद से ही प्रदेश में अब तक किसी भी वाहन को कार्ड जारी नहीं हो पाया है और यह तय नहीं हो पाया कि अब कार्ड उपलब्ध करवाने और प्रिंट करने का काम कौन करेगा। आखिरकार सरकार ने स्मार्टचीप कंपनी को ही कुछ समय पहले इस काम के लिए अधिकृत कर दिया है, लेकिन कंपनी पहले से ही कार्ड की कमी के कारण परेशान थी। परिवहन आयुक्त झा ने जब कंपनी से कार्ड की उपलब्धता की बात की तो कंपनी ने बताया कि चीप की कमी के कारण कार्ड नहीं आ पा रहे हैं। कार्ड चायना से आते हैं और वहां लॉकडाउन के समय से ही यह कमी बनी हुई है। इसे देखते हुए परिवहन विभाग ने निर्णय लिया कि अब बिना चीप वाले कार्ड का इस्तेमाल किया जाएगा।


चीप के बजाए कोड में सेव होगा डेटा
चीप वाले कार्ड में वाहन मालिक की सभी जानकारी चीप में सेव होती है, जिसे परिवहन विभाग के सिस्टम से जोडऩे पर सारी जानकारी सामने आ जाती है और जरूरी होने पर विभाग इसमें परिवर्तन करता है। अब नई व्यवस्था में ये सारी जानकारी चीप के बजाए क्यूआर कोड के माध्यम से सर्वर में सेव होगी और अधिकृत अधिकारी ही इसे स्कैन करने के बाद इसमें बदलाव कर सकेंगे।

दो-तीन दिन में सामान्य होगी कार्ड की व्यवस्था
चीप की कमी के कारण कार्ड की उपलब्धता में परेशानी आ रही थी। इसे देखते हुए अब प्रदेश में चीप के बजाए क्यूआर कोड वाले कार्ड जारी किए जाएंगे। इससे आने वाले समय में भी कार्ड की कमी जैसी परेशानी नहीं होगी। अगले दो-तीन दिनों में प्रदेश के सभी आरटीओ के वाहनों के लिए नए कार्ड जारी होना शुरू होंगे और जल्द व्यवस्था सामान्य होगी। – संजय कुमार झा, परिवहन आयुक्त

Share:

Next Post

5G Services: भारत में लॉन्‍च हो रही 5G सेवा, सबसे पहले इन शहरो के लोगों को मिलेगी 5G सर्विस

Sat Oct 1 , 2022
नई दिल्‍ली। 5G सेवाओं भारत में बेसब्री से इंतजार हो रहा था, अब 1 अक्टूबर 2022 यानि आज भारत में 5G सेवाओं को लॉन्‍च (5G India Launch Date) किया जा रहा है. इसकी कीमत (5G India Price) कितनी हो सकती है और सबसे पहले किन शहरों में (5G India in which Cities) इस सेवा को […]