विदेश

दुनिया के 11 देशों में corona के नये स्ट्रेन का पता चला


मॉस्को। ब्रिटेन और अमेरिका (Britain and America) समेत 11 देशों में कोरोना वायरस के एक और नये स्ट्रेन (B.1.525) का पता चला है। शोधकर्ताओं की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक ब्रिटेन , अमेरिका, नाइजीरिया, डेनमार्क, फ्रांस, बेल्जियम, स्पेन, कनाडा,आस्ट्रेलिया,घाना और जार्डन (Britain, America, Nigeria, Denmark, France, Belgium, Spain, Canada, Australia, Ghana and Jordan) में इस नये स्ट्रेन के पाये जाने का खुलासा हुआ है। डेनमार्क में इस तरह के सर्वाधिक 35 मामले सामने आये हैं जबकि ब्रिटेन में अब तक 33, नाइजीरिया में 12 , अमेरिका में 10 और फ्रांस में पांच मामलों की पुष्टि हुई है।



रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना वायरस का यह नया स्ट्रेन दक्षिण अफ्रीका और ब्राजील में पाये गये स्ट्रेन जैसा मालूम पड़ता है जो एंटीबॉडी के लिए अधिक प्रतिरोधी हो सकता है।

उधर, कंबोडिया में पहली बार प्राण घातक तथा तीव्र गति से बढ़ने वाले कोरोना वायरस (कोविड-19) के नए स्ट्रेन के तीन नए मामले सामने आये हैं। कंबोडिया के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि नए स्ट्रेन के मामलों की पुष्टि पाश्चर संस्थान द्वारा की गई है। नए स्ट्रेन से संक्रमित मरीजों का मौजूदा समय में नॉम पेन्ह में राष्ट्रीय क्षय रोग एवं कुष्ठ नियंत्रण केंद्र में इलाज चल रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार संक्रमित मरीज फरवरी महीने के शुरू में भारत तथा चीन से यहां पहुंचे हैं।

Share:

Next Post

Earthquake : बिहार में भूकंप के झटके, Patna में घर से बाहर निकले लोग

Tue Feb 16 , 2021
पटना । बिहार (Bihar) में सोमवार की रात करीब 9 बजकर 23 मिनट पर लोगों को भूकंप (Earthquake) के झटके लगे हैं। राज्य के कई जिलों में भूकंप आने की सूचना मिल रही है। भूकंप के झटके महसूस करते ही पटना में बड़ी संख्या में लोग अपने घरों से बाहर निकल कर सड़कों पर आ […]