बड़ी खबर

NIA की स्पेशल कोर्ट में हुआ नया खुलासा, डाला गया था महाराष्ट्र ATS ने सीएम योगी और RSS नेताओं को फंसाने का दबाव


 मुंबई । महाराष्ट्र (Maharashtra) के मालेगांव विस्फोटकांड (Malegaon Blast) के एक गवाह ने स्पेशल NIA में जमकर कोर्ट में खुलासा किया है. इस दौरान महाराष्ट्र एटीएस (Maharashtra ATS) ने उस पर सीएम योगी आदित्यनाथ सहित RSS के 5 नेताओं को फंसाने का दबाव डाला. वहीं, मुंबई पुलिस के पूर्व पुलिस कमिशनर परमबीर सिंह उस समय ATS के अतिरिक्त आयुक्त के पद पर तैनात थे. चूंकि अभियोजन पक्ष द्वारा पेश किए गए इस गवाह का बयान ATS ने CRPC की धारा 161 के तहत उस समय दर्ज किया था, जब इस मामले की जांच NIA के हाथ में नहीं आई थी. हालांकि इस मामले के एक आरोपी समीर कुलकर्णी ने एक मीडिया को दिए गवाह के खुलासे की जानकारी दी है.


दरअसल, मालेगांव बम ब्लॉस्ट (Malegaon Blast) में आरोपी कुल्कर्णी के मुताबिक गवाह ने कोर्ट में बताया कि परमबीर सिंह एवं राव नामक एक अधिकारी ने उस पर दबाव डाला था कि वह इस मामले में योगी आदित्यनाथ समेत RSS के चार अन्य नेताओं इंद्रेश कुमार, स्वामी असीमानंद, काका जी एवं देवधर जी का नाम लेने का दबाव बनाया था. उस दौरान ATS के मुंबई एवं पुणे कार्यालयों में अवैध रूप से रोककर रखा गया, और धमकी दी गई कि यदि उसने ऐसा नहीं किया , तो उसे छोड़ा नहीं जाएगा एवं अन्य आरोपियों की भांति ही बुरे परिणाम भुगतने होंगे. इस दौरान गवाह ने अपना 5 पन्नों का बयान NIA कोर्ट में दर्ज कराया है.

मालेगांव विष्फोट मामले में मारे गए थे 6 लोग
बता दें कि बीते साल 29 सितंबर, 2008 को मालेगांव में एक मोटरसाइकिल में हुए विस्फोट में 6 लोग मारे गए थे. साथ ही 100 से ज्यादा लोग घायल हुए थे. वहीं, इस मामले की जांच महाराष्ट्र ATS को सौंपी गई थी. हालांकि ATS एटीएस ने इस मामले में भोपाल की सांसद साध्वी प्रज्ञा, लेफ्टीनेंट कर्नल पुरोहित, समीर कुलकर्णी, अजय राहिलकर, रमेश उपाध्याय, सुधाकर द्विवेदी एवं सुधाकर चतुर्वेदी को आरोपी बनाया था. इन सभी पर हत्या, हत्या के प्रयास सहित आतंकवाद की कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया था. वहीं, इन आरोपों में आरोपियों को आजीवन कारावास से लेकर मौत की सजा भी हो सकती है.

महाराष्ट्र ATS ने लगभग 200 गवाहों के बयान किए दर्ज
गौतलब है कि इस मामले में महाराष्ट्र ATS ने लगभग 220 गवाहों के बयान दर्ज किए थे. हालाकि इस मामले की जांच NIA के हाथ में आने के बाद अब तक उनमें से 15 गवाह अपने बयानों से मुकर चुके हैं. वहीं, आरोपी साध्वी प्रज्ञा भी कई बार कह चुकी हैं कि ATS की हिरासत में उनपर गंभीर रूप से जुल्म किए गए. हालांकि वह अपने बयानों में खुलकर परमबीर सिंह का नाम ले चुकी हैं. फिलहाल परमबीर सिंह खुद संकट में घिरे नजर आ रहे हैं. उनपर महाराष्ट्र पुलिस द्वारा ही भ्रष्टाचार के कई मामले दर्ज कर उनकी जांच-पड़ताल की जा रही है.

Share:

Next Post

आपके जीवन से जुड़े ये हैं तीन बड़े बदलाव, नए वर्ष में पहले दिन से हो रहे लागू, जानें इसके बारे में सबकुछ

Wed Dec 29 , 2021
मुंबई । जनवरी 2022 से बैंकिंग (Banking January 2022) को लेकर कई नियम बदलने ( Changing Many Rules) जा रहे हैं. आपको इन नियमों की जानकारी पहले से जरूर होनी चाहिए ताकि ऐन वक्त पर काम न बिगड़े. इसके लिए रिजर्व बैंक और बैंकों की तरफ से लगातार मैसेज दिए जा रहे हैं. आप अगर […]