टेक्‍नोलॉजी

ज्यादा रेंज के साथ आया नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, फुल चार्ज में 113 किमी दौड़ेगा

डेस्क: बजाज ने इंडियन मार्केट में एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर ‘Bajaj Chetak Urbane’ लॉन्च कर दिया है. कंपनी के मशहूर चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर का यह लेटेस्ट मॉडल है. इसमें आपको बढ़कर रेंज मिलेगी और कीमत में भी ज्यादा बदलाव नहीं है. इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर ने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को दो वेरिएंट- Standard और Tecpac के साथ बाजार में उतारा है. इसका बेस मॉडल प्रीमियम वर्जन के नजदीक ही रहेगा. कंपनी ने इसे कई अपग्रेड्स के साथ पेश किया है, लेकिन इसमें कुछ चीजों से समझौता भी करना होगा.

बजाज चेतक के नए मॉडल में सबसे बड़ा अपडेट इसकी रेंज है. सिंगल चार्ज पर यह मौजूदा मॉडल से ज्यादा रेंज देगा. ब्रेकिंग में भी बदलाव किया गया है. Chetak Urbane में दोनों तरफ ड्रम ब्रेक का इस्तेमाल किया गया है, वहीं प्रीमियम वर्जन डिस्क ब्रेक के साथ आता है. आइए नए चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर की खूबियों पर नजर डालते हैं.



बैटरी और रेंज : चेतक के नए मॉडल में 2.88 kWh बैटरी पैक की पावर दी गई है. Chetak Premium में भी इतनी ही कैपेसिटी का बैटरी पैक है. हालांकि, नए बजाज चेतक की रेंज ज्यादा है. ये फुल चार्ज पर 113 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है. दूसरी तरफ, सिंगल चार्ज पर प्रीमियम वर्जन की रेंज 108 किलोमीटर है.

टॉप स्पीड : चेतक अर्बन के दोनों वेरिएंट को फुल चार्ज होने में 4 घंटे 50 मिनट लगेंगे. चेतक अर्बन की टॉप स्पीड 73 किलोमीटर प्रति घंटा है, जबकि प्रीमियम वर्जन 63 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकता है. नया स्कूटर टॉप स्पीड के मामले में भी आगे है. स्टैंडर्ड वेरिएंट में सिर्फ ईको राइडिंग मोड है, और इसकी ऐप कनेक्टिविटी भी लिमिटेड है.

कीमत : कीमत की बात करें तो Chetak Urbane स्टैंडर्ड का इफेक्टिव एक्स-शोरूम प्राइस 1,15,001 रुपये है. वहीं, Tecpac वेरिएंट के लिए 1,12,001 रुपये (इफेक्टिव एक्स-शोरूम कीमत) खर्च करने होंगे. बजाज चेतक के पहले से चल रहे प्रीमियम वर्जन की इफेक्टिव एक्स-शोरूम कीमत 1,15,000 रुपये है.

Share:

Next Post

एक दूल्हे ने दो दुल्हन संग लिए सात फेरे, परिजनों और ग्रामीणों ने बरसाए फूल

Sat Dec 2 , 2023
आनंदपुरी: बांसवाड़ा जिले के आनंदपुरी उपखंड की ग्राम पंचायत आमलिया आंबादरा में गुरुवार रात एक दूल्हे ने दो दुल्हनों के साथ सात फेरे लिए। आम्बादरा निवासी नरेश पुत्र हरदार पारगी ने गुरुवार रात्रि को रेखा पुत्री शंकरलाल गांव खंडोरा एवं अनिता पुत्री अमरु डामोर के साथ सामाजिक रीति रिवाज के अनुसार विवाह रचाया। दूल्हे नरेश […]