टेक्‍नोलॉजी

Maruti Suzuki Celerio: नई मारुति सेलेरियो 10 नवंबर को होगी लॉन्च, मिलेगा सबसे ज्यादा माइलेज

नई दिल्ली। मारुति सुजुकी सेलेरियो का न्यू जेनरेशन मॉडल आधिकारिक तौर पर 10 नवंबर को भारतीय कार बाजार में लॉन्च किया जाएगा। नए सेलेरियो के लिए बुकिंग मंगलवार को शुरू की गई थी। 2021 Maruti Suzuki Celerio को खरीदने के इच्छुक ग्राहक 11,000 की राशि का भुगतान कर इसकी बुकिंग करा सकते हैं।  कार की बुकिंग कंपनी के अधिकृत डीलरशिप पर जाकर की जा सकती है। इसके साथ ही कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए भी नई सेलेरियो की बुकिंग की जा सकती है।

मिलेगा सबसे ज्यादा माइलेज : हालांकि कंपनी ने आधिकारिक तौर पर नई सेलेरियो की माइलेज का आंकड़ा जारी नहीं किया है। लेकिन अधिकारियों का दावा है कि यह देश में सबसे अधिक ईंधन कुशल पेट्रोल कार होगी। यानी यह सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली पेट्रोल कार होगी। यह अपने आप में सेलेरियो के पक्ष में एक ठोस वजह है जब ईंधन की कीमतें रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई हैं और लगातार बढ़ रही हैं।

कई अहम अपडेट : कंपनी ने 2021 Maruti Celerio में एक्सटीरियर डिजाइन से लेकर केबिन और कंफर्ट के साथ-साथ फीचर्स में कई महत्वपूर्ण अपडेट का वादा किया है। मारुति सेलेरियो हैचबैक सेगमेंट की काफी लोकप्रिय कार है। मौजूदा मॉडल की तुलना में नई कार ज्यादा बेहतर होगी और इसमें प्रीमियम फीचर्स दिए जाएंगे। नई कार में स्टाइल, इंटीरियर और फीचर्स सब कुछ नया होगा। सेलेरियो का नया मॉडल पहले की तुलना में हल्का और ज्यादा माइलेज देने वाला होगा। न्यू जेनरेशन Maruti Suzuki Celerio इस साल इंडो-जापानी ब्रांड की सबसे बहुप्रतीक्षित लॉन्च में से एक है। 


मारुति का सेलेरियो पर बड़ा दांव : सेमीकंडक्टर चिप की वैश्विक कमी के बीच बिक्री की मात्रा को बढ़ाने के लिए, मारुति सुजुकी सेलेरियो पर दांव लगा रही है। नई स्विफ्ट के बाद से कार निर्माता की ओर से इस साल यह पहला लॉन्च है। कोरोना काल में ग्राहक छोटे वाहनों को ज्यादा अहमियत दे रहे हैं। ऐसे में लेटेस्ट सेलेरियो ग्राहक की पसंद बन सकती है।

सेलेरियो से बड़ी उम्मीदें : जहां Celerio अपने साथ काफी संभावनाएं लेकर आती है, Maruti Suzuki को अभी भी अन्य वाहन निर्माताओं की तरह संकट से बाहर आने के लिए प्रयास करना होगा। चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में उत्पादन में उल्लेखनीय गिरावट के साथ सेमीकंडक्टर की कमी ने विशेष रूप से मारुति को प्रभावित किया है। कंपनी का कहना है कि नए वाहनों की मांग मजबूत बनी हुई है और यह सुनिश्चित करने के लिए वह ओवरटाइम काम कर रही है ताकि डिलीवरी की समयसीमा में ज्यादा देरी न हो।

नया इंजन : मारुति सुजुकी ने पुष्टि की है कि नई सेलेरियो में नेक्स्ट जेनरेशन के k-सीरीज डुअल-जेट, डुअल VVT इंजन मिलेगा। साथ ही इसमें माइलेज बढ़ाने के लिए आइडल स्टार्ट-स्टॉप फीचर दिया गया है। हालांकि पावर और टॉर्क के आंकड़ों की जानकारी सामने नहीं आई हैं। लेकिन नई सेलेरियो एक बार फिर एक व्यावहारिक शहरी आवाजाही के विकल्प होने की अपनी साख को बनाए रख सकती है।

नया डिजाइन : आनेवाली सेलेरियो के फ्रंट में एक नई ग्रिल दी गई है जिसमें क्रोम एक्सेंट मिलेगा, जो इसके अपील को खास बनाता है। हेड लाइट डिजाइन को भी अपडेट किया गया है। साथ ही बॉडी कैरेक्टर लाइन्स को जोड़ा गया है। गाड़ी का ओवरऑल प्रोफाइल अब पहले से ज्यादा गोल हो गया है।


नए फीचर्स : हालांकि कंपनी ने अभी इसकी जानकारी सार्वजनिक नहीं की है कि नई सेलेरियो में कौन से नए फीचर्स शामिल किए गए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक न्यू-जेनरेशन सेलेरियो में मारुति सुजुकी का स्मार्टप्ले इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले को सपोर्ट करेगा। हालांकि अभी आधिकारिक तौर पर इसकी जानकारी सामने नहीं आई है।

सेफ्टी फीचर्स : मारुति सुजुकी कार को नए प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ कॉम्पीटिशन में मदद करने के लिए कई फीचर्स, कंफर्ट और सेफ्टी फीचर्स के उतार सकती है। रिपोर्ट में बताया गया है कि 2021 मारुति सेलेरियो में एक नया सेंटर कंसोल, मल्टी इंफॉर्मेशन डिस्प्ले, मल्टी फंक्शन वाला स्टीयरिंग व्हील, इलेक्ट्रिकी एडजस्टेबल ओआरवीएम,  नई अपहोल्स्ट्री, रिवर्स पार्किंग सेंसर, डुअल फ्रंट एयरबैग, कीलेस एंट्री, EBD (इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन) के साथ ABS (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।

Share:

Next Post

मालवा मिल चौराहे पर बहा ऑइल, वाहन चालक फिसले

Wed Nov 3 , 2021
निगम की स्वीपिंग मशीन का टैंक फूटा निगम की टीमों ने पूरे चौराहे पर मिट्टी और सफेद चूना डाला इंदौर।  कल शाम मालवा मिल चौराहे (Malwa Mill Crossroads) और उसके आसपास के क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था (Cleaning System) के लिए भेजी गई नगर निगम (Municipal Corporation)  की स्वीपिंग मशीन (Sweeping Machine) का टैंक (Tank) अचानक […]