इंदौर न्यूज़ (Indore News)

मालवा मिल चौराहे पर बहा ऑइल, वाहन चालक फिसले

निगम की स्वीपिंग मशीन का टैंक फूटा
निगम की टीमों ने पूरे चौराहे पर मिट्टी और सफेद चूना डाला
इंदौर।  कल शाम मालवा मिल चौराहे (Malwa Mill Crossroads) और उसके आसपास के क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था (Cleaning System) के लिए भेजी गई नगर निगम (Municipal Corporation)  की स्वीपिंग मशीन (Sweeping Machine) का टैंक (Tank) अचानक फूट गया और उसमें से बहा ऑइल (Oil) सडक़ों पर फैल गया, जिसके कारण तेज गति से गुजर रहे वाहन चालक धड़ाधड़ गिरने लगे। लोगों ने निगम अफसरों को फोन कर बुलवाया। उसके बाद निगम की टीम ने पूरे चौराहे पर जगह-जगह मिट्टी और सफेद चूना बिछाया।


निगम द्वारा त्योहार (Festival) के चलते शहर के कई प्रमुख मार्गों पर सफाई अभियान (Cleaning Drive) बड़े पैमाने पर चलाया जा रहा है। प्रत्येक झोन के अधिकारी और नियंत्रणकर्ता अधिकारी अपनी निगरानी में सुबह और शाम के सत्र में सफाई व्यवस्थाओं को अंजाम दिलवा रहे हैं, ताकि त्योहार के दौरान सडक़ों पर कचरा नजर नहीं आए। 15 से 20 दिनों से यह अभियान जारी है। इसी के चलते कल मालवा मिल चौराहे और पाटनीपुरा वाले रोड की सफाई के लिए स्वीमिंग मशीन भेजी गई थी। कुछ जगह कार्य शुरू भी किया, लेकिन मालवा मिल चौराहे (Malwa Mill Crossroads)  से जैसे ही स्वीपिंग मशीन (Sweeping Machine) गुजर रही थी, वहां डिवाइडर या किसी अन्य जगह टकराने के कारण उसका ऑइल टैंक फूट गया और कुछ ही देर में पूरी चौराहे पर ऑइल (Oil)  फैल गया। कल शाम खरीदारी के लिए निकले दोपहिया वाहन (Two Wheeler)  और अन्य वाहन चालक ऑइल (Oil) फैला होने से सडक़ों पर गिरते रहे। कुछ लोगों ने अस्थायी रूप से सडक़ों के बीचोबीच पत्थर रख दिए, ताकि दुर्घटना (Accident) न हो और निगम अफसरों को सूचना दी। झोन और निगम की टीमें मौके पर पहुंचीं और जगह-जगह मिट्टी व चूना बिछाया।

Share:

Next Post

जबरन कम्पाउंडिंग के भी प्रयास, पुरानी इमारतों को भी थमा रहे नोटिस

Wed Nov 3 , 2021
12 करोड़ की अब तक हो गई आय भी, मॉल सहित सभी बड़ी इमारतें नपेगी आयुक्त ने दल भी किया गठित इंदौर। 30 फीसदी तक अवैध निर्माणों (illegal constructions) को वैध करने के लिए कम्पाउंडिंग (compounding) की प्रक्रिया शासन निर्देशों के तहत चल रही है। निगम का मानना है कि शहर की हर छोटी-बड़ी इमारत […]