विदेश

न्यूयॉर्क में महात्मा गांधी की नई प्रतिमा का अनावरण, इससे पहले दो बार तोड़ी

न्यूयॉर्क (New York)। न्यूयॉर्क शहर के महापौर एरिक एडम्स (Mayor Eric Adams) और न्यूयॉर्क राज्य विधानसभा की सदस्य जेनिफर राजकुमार (jennifer prince) ने यहां क्वींस में एक मंदिर के बाहर महात्मा गांधी Mahatma Gandhi की एक नयी प्रतिमा का अनावरण किया। एक साल से भी अधिक समय पहले दो बार तोड़ी गई प्रतिमा की जगह यह प्रतिमा लगाई गई है।



एडम्स ने ‘एक्स’ पर लिखा, “पिछले साल, साउथ रिचमंड हिल में लगी गांधी की प्रतिमा को नष्ट कर दिया गया था। लेकिन हमारी एकजुटता और पुनर्निर्माण की भावना नष्ट नहीं हुई थी। आज, हम समुदाय के साथ खड़े होकर एक स्वर में कहते हैं कि हमारे शहर में नफरत के लिए कोई जगह नहीं है।”

पिछले सप्ताह साउथ रिचमंड हिल में श्री तुलसी मंदिर के बाहर नयी प्रतिमा के अनावरण के बाद उन्होंने कहा, “हम न्याय के उन मूल्यों का प्रतीक हैं जिसके लिए गांधी ने अपना जीवन खपा दिया।”

राजकुमार के कार्यालय ने कहा कि राजकुमार, एडम्स और समुदाय के नेताओं ने महात्मा गांधी की नयी प्रतिमा का अनावरण किया।

अगस्त 2022 में, अज्ञात व्यक्तियों ने हिंदू मंदिर में महात्मा गांधी की हस्तनिर्मित प्रतिमा को हथौड़े से नष्ट कर दिया था। जांच अधिकारियों ने कहा था कि अगस्त 2022 की घटना से दो हफ्ते पहले भी उसी गांधी प्रतिमा को तोड़ा गया था।

Share:

Next Post

11वीं पास युवक ने देशभर के 5 हजार लोगों से की करोड़ों की ठगी, जानिए क्‍या है पूरा मामला

Tue Jan 30 , 2024
नई दिल्‍ली (New Delhi) । नालंदा (Nalanda) निवासी 11वीं पास युवक ने देशभर के पांच हजार से ज्यादा लोगों से करोड़ों रुपये ठग (Fraud) लिए। वह और उसका गिरोह सस्ते दामों पर लोहे का सरिया, सीमेंट व अन्य बिल्डिंग मेटेरियल देने के नाम पर जालसाजी कर रहा था। दक्षिण जिले की साइबर थाना पुलिस (cyber […]