खेल

न्यूजीलैंड ने दूसरे टी-20 मैच में वेस्टइंडीज को 72 रन से हराया, श्रृंखला में 2-0 की अपराजेय बढ़त

तौरंगा,[न्यूजीलैंड]। न्यूजीलैंड ने दूसरे टी-20 मैच में वेस्टइंडीज को 72 रनों से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 की अपराजेय बढ़त हासिल कर ली। न्यूजीलैंड ने पहला मैच 5 विकेट से जीता था। न्यूजीलैंड ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में ग्लेन फिलिप (46 गेंद 108 रन) के तूफानी शतक की बदौलत 3 विकेट पर 238 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।

जवाब में वेस्टइंडीज की टीम निर्धारित 20 ओवरों 9 विकेट पर 166 रन ही बना सकी। 239 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत खराब रही 113 के स्कोर तक पहुंचते पहुंचते न्यूजीलैंड ने अपने 6 विकेट खो दिए। वेस्टइंडीज की टीम 10 के स्कोर पर ही पहला झटका लगा और देखते ही देखते टीम का स्कोर 113/6 हो गया। वेस्टइंडीज की टीम 20 ओवरों में 9 विकेट पर 166 रन ही बना सकी।

वेस्टइंडीज की तरफ से कीरोन पोलार्ड ने 28,शिमरोन हेटमायर ने 25 और कीमो पॉल ने नाबाद 26 रन बनाए। न्यूजीलैंड की तरफ से काइल जैमीसन और मिशेल सैंटनर ने 2-2 व जिमी निशाम ने 1 विकेट लिया।

इससे पहले न्यूजीलैंड ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मध्य क्रम के बल्लेबाज ग्लेन फिलिप के महज 46 गेंदों पर लगाये गए आतिशी शतक की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 238 रन का स्कोर खड़ा किया। टी20 क्रिकेट में न्यूजीलैंड तीसरा सबसे बड़ा स्कोर है।

न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज के ही खिलाफ 243/5 का अपना सर्वोच्च स्कोर बनाया है। मार्टिन गुप्टिल और टिम सेईफर्ट ने न्यूजीलैंड को अच्छी शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 49 रन जोड़े। गुप्टिल 34 जबकि सेईफर्ट 13 रन बनाकर आउट हुए। दो विकेट गिरने के बाद मैदान पर मैच को हीरो ग्लेन फिलिप ने कदम रखा।

शुरुआत में संभलकर बल्लेबाजी करने के बाद इस बल्लेबाज ने बड़े शॉट लगाना शुरू किया। चौकों छक्कों की झड़ी लगाते हुए महज 22 गेंद पर 5 छक्के और तीन चौके से फिलिप ने अपना अर्धशतक पूरा किया। इसके बाद उनकी बल्लेबाजी और भी आक्रामक हो गई और महज 46 गेंद पर 9 चौके और 8 छक्के की मदद से शतक जमाते हुए इतिहास रच दिया। फिलिप ने 51 गेंदों पर 108 रन बनाए।

फिलिप को डेवोन कोन्वे का अच्छा साथ मिला और दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 81 गेंदों में 186 रनों की साझेदारी कर डाली। यह टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तीसरे विकेट के लिए की गई सबसे बड़ी साझेदारी है और यह न्यूजीलैंड के लिए भी तीसरे विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी है। कोन्वे ने 37 गेंदों में नाबाद 65 रन बनाए जिसमें चार चौके और चार छक्के शामिल थे। दोनों टीमों के बीच श्रृंखला का तीसरा और आखिरी मैच सोमवार को खेला जाएगा। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

किसानों के प्रदर्शन पर मायावती की केन्द्र को नसीहत, कृषि कानूनों पर करे पुनर्विचार

Sun Nov 29 , 2020
– अखिलेश बोले, अमीरों की पक्षधर भाजपा का खेती-खेत, सब कुछ, बड़े लोगों को गिरवी रखने का षड्यंत्र लखनऊ। नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के विरोध प्रदर्शन का समर्थन करते हुए विरोधी दल सरकार को घेरने में जुटे हैं। बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने केन्द्र सरकार को नसीहत दी है। उन्होंने इन […]