खेल

IPL 2022 : आज गुजरात के सामने होगी CSK, लखनऊ की भिड़ेगी राजस्थान

मुम्बई। इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League- IPL) 2022 के 62वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings- CSK) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans-GT) की भिड़ंत होगी। यह मुकाबला रविवार (15 मई) को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा और इसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार दोपहर 03:30 बजे से होगी। वहीं, 63वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants-LSG) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals-RR) का आमना-सामना होगा। यह मुकाबला रविवार (15 मई) को मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा और इसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार रात 07:30 बजे से होगी। इन मुकाबलों को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर लाइव देखा जा सकता है।


गुजरात प्ले-ऑफ में पहुंच चुकी है तो वहीं चेन्नई प्ले-ऑफ से बाहर हो चुकी है। दोनों टीमों के बीच सीजन की पहली भिड़ंत में गुजरात ने बाजी मारी थी और चेन्नई इस बार बदला लेने की कोशिश करेगी। लखनऊ प्ले-ऑफ के एकदम करीब है और एक जीत से ही वे प्ले-ऑफ में पहुंच जाएंगे। दूसरी ओर राजस्थान भी प्ले-ऑफ में पहुंचने की दावेदार है, लेकिन उसके लिए उन्हें यह मुकाबला जीतना होगा।

CSK की टीम को पिछले मुकाबले में करारी हार मिली थी और उनका प्ले-ऑफ में पहुंचने का सपना भी टूट गया था। कप्तान के तौर पर धोनी की वापसी के बाद देखा गया है कि उन्होंने युवा खिलाड़ियों को खूब मौके दिए हैं। इस मुकाबले में अंबाती रायडू और रॉबिन उथप्पा की जगह हरी निशांत और नारायण जगदीशन को मौका मिल सकता है।

संभावित एकादश: गायकवाड़, कोन्वे, निशांत, जगदीशन, मोईन, दुबे, धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), ब्रावो, तीक्षाणा, सिमरजीत और मुकेश।

गुजरात अब तक प्ले-ऑफ में पहुंचने वाली इकलौती टीम है, लेकिन वे खुद को टॉप-2 से बाहर नहीं होने देना चाहेंगे। पिछले मुकाबले में गेंदबाजों ने शानदार काम किया था। गुजरात की टीम सीनियर गेंदबाज मोहम्मद शमी को आराम देकर प्रदीप सांगवान को वापस ला सकती है। इसके अलावा किसी बदलाव की गुंजाइश नहीं है।

संभावित एकादश: साहा (विकेटकीपर), गिल, वेड, हार्दिक (कप्तान), मिलर, तेवतिया, राशिद, साई किशोर, जोसेफ, दयाल और शमी।

लगातार चार जीत के बाद लखनऊ ने अपना पिछला मुकाबला गंवाया था। इस मैच में टीम की बल्लेबाजी ने काफी ज्यादा निराश किया था। हालांकि, इसके बावजूद लखनऊ अधिक बदलाव नहीं करना चाहेगी। पिछले मैच में करन शर्मा का डेब्यू कराया गया था और उन्हें एक और मौका दिया जा सकता है।

संभावित एकादश: डिकॉक (विकेटकीपर), राहुल (कप्तान), हूडा, क्रुणाल, बदोनी, स्टोइनिस, होल्डर, करन, चमीरा, आवेश और मोहसिन।

राजस्थान ने अपना पिछला मुकाबला गंवाया था और इस मैच में उनकी गेंदबाजी कुछ खास नहीं रही थी। हालांकि, इस सीजन राजस्थान ने अपनी टीम में अधिक बदलाव नहीं किए हैं। शिमरोन हेटमायर ने पिछला मैच मिस किया था और इस मैच के लिए भी वह संदिग्ध हैं। राजस्थान बिना किसी बदलाव के मैदान में उतर सकती है।

संभावित एकादश: जायसवाल, बटलर, सैमसन (विकेटकीपर और कप्तान), पडिक्कल, वान डर डूसेन, पराग, अश्विन, बोल्ट, कृष्णा, चहल और सेन।

Share:

Next Post

देश की अर्थव्यवस्था में हस्तशिल्प का बहुत बड़ा योगदान : राजनाथ सिंह

Sun May 15 , 2022
– चिकन व्यवसाय को बढ़ाने में मद्द करेगी सरकार लखनऊ। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) ने शनिवार को चिकनकारी एसोसिएशन (Chikankari Association) द्वारा आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि चिकन व्यवसाय (chicken business) को बढ़ाने में सरकार मद्द करेगी। राजनाथ सिंह ने कहा देश की अर्थव्यवस्था में हस्तशिल्प का बहुत बड़ा […]