बड़ी खबर

बेंगलुरु में अवैध रूप से रह रहे आठ बांग्लादेशियों को पकड़ा एनआईए ने


बेंगलुरु । राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने बुधवार को छापेमारी के दौरान (During Raid) बेंगलुरु में (In Bengaluru) अवैध रूप से रह रहे (Living Illegally) आठ बांग्लादेशियों (Eight Bangladeshis) को पकड़ा (Arrested) ।


सूत्रों ने बताया कि एनआईए की टीमों ने राज्‍य की राजधानी में सोलादेवनहल्ली, के.आर. पुरम तथा बेलंदूर, और इसके बाहरी इलाके समेत 15 स्थानों पर एक साथ छापेमारी की। छापेमारी के दौरान अधिकारियों को कम से कम आठ बांग्लादेशी मिले जो सीमा पार से घुसपैठ कर लंबे समय से देश में रह रहे थे।

इस संबंध में अभी आधिकारिक बयान आना बाकी है। और अधिक जानकारी सामने आनी बाकी है। छापेमारी सुबह-सुबह की गई। देश में मानव तस्करी के खिलाफ एक बड़े अभियान में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बुधवार को 10 राज्यों में तलाशी ली।

Share:

Next Post

आईटी गवर्नेंस, जोखिम, नियंत्रण पर बैंकों और एनबीएफसी को आरबीआई ने जारी किया मास्टर दिशानिर्देश

Wed Nov 8 , 2023
मुंबई । आरबीआई (RBI) ने आईटी गवर्नेंस (IT Governance), जोखिम (Risk), नियंत्रण (Controls) पर बैंकों और एनबीएफसी को (To Banks and NBFCs) एक नया व्यापक मास्टर दिशानिर्देश (A New Comprehensive Guideline) जारी किया (Issued) । यह दिशानिर्देश डायरेक्टरों के लिए है जिनको ग्राहकों के हित में अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना है। ये निर्देश आईटी […]