देश

आतंकी हरप्रीत सिंह को NIA ने किया गिरफ्तार, लुधियाना कोर्ट ब्लास्ट की साजिश में था शामिल

नई दिल्ली । राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने 1 दिसंबर को फरार आतंकवादी(absconding terrorist) हरप्रीत सिंह को मलेशिया के कुआलालंपुर से आने पर गिरफ्तार (Arrested) किया है। एनआईए ने कहा कि पाकिस्तान ()Pakistan स्थित इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन (ISYF) का स्वयंभू प्रमुख हरप्रीत, लखबीर सिंह रोडे (Lakhbir Singh Rode) का सहयोगी है और दिसंबर 2021 लुधियाना कोर्ट बिल्डिंग ब्लास्ट के साजिशकर्ताओं में से एक था। विस्फोट में एक की मौत और कई घायल हुए थे।


आईईडी की डिलीवरी का समन्वय किया था
एनआईए के मुताबिक, रोड के निर्देश पर काम करते हुए हरप्रीत ने विशेष रूप से निर्मित आईईडी की डिलीवरी का समन्वय किया, जिसे पाकिस्तान से उसके भारत स्थित सहयोगियों को भेजा गया था। इसका उपयोग लुधियाना कोर्ट कॉम्प्लेक्स विस्फोट में किया गया था।

एनआईए ने हरप्रीत सिंह (Harpreet Singh) पर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। उसके खिलाफ विशेष एनआईए अदालत से गैर-जमानती वारंट जारी किया गया था और एक लुक आउट सर्कुलर भी निकाला गया था।

Share:

Next Post

फीफा वर्ल्ड कप 2022 से बाहर हुई जर्मनी, स्पेन-जापान ने प्री-क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह

Fri Dec 2 , 2022
दोहा। चार बार की चैम्पियन जर्मनी (champion germany) फीफा वर्ल्ड कप 2022 से बाहर हो गई है. गुरुवार (2 नवंबर) की देर रात खेले गए ग्रुप-ई के अपने अंतिम मुकाबले में जर्मनी ने कोस्टा रिका को 4-2 से मात दी, लेकिन गोल अंतर के आधार पर वह स्पेनिश टीम से पीछे रह गई. स्पेन-जर्मनी के […]