बड़ी खबर

एनआईए चार आरोपियों को चेन्नई से कोयंबटूर लेकर आई कोयंबटूर कार विस्फोट मामले में


चेन्नई । कोयंबटूर कार विस्फोट मामले (Coimbatore Car Blast Case) की जांच कर रही (Investigating) राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) चार आरोपियों (Four Accused) को चेन्नई से कोयंबटूर (Chennai to Coimbatore) ले आई है (Brings) जहां विस्फोट हुआ था, जिसमें इस्लामिक आतंकवादी जमीशा मुबीन (29) की जलकर मौत हो गई थी।


 

इस मामले छह आरोपी चेन्नई में एनआईए की हिरासत में हैं और उनमें से चार आरोपियों – मोहम्मद रियास (27), मोहम्मद नवाज इस्माइल (25), सनोफर अली (28) और मोहम्मद थौफीक (25) को कोयंबटूर लाया गया। एनआईए के सूत्रों के मुताबिक, युवकों को मृतक जमीशा मुबीन के आवास पर ले जाया गया, जहां वह अपने परिवार के साथ रहता था। धमाके से दो दिन पहले मुबीन ने अपने परिवार को ससुराल भेजा था।

सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से स्कैन करते समय, कोयंबटूर पुलिस और एनआईए के अधिकारियों ने मुबीन के घर की ओर जाने वाली सड़क पर एक संदिग्ध गतिविधि पाई थी। विजुअल्स में कुछ लोगों को कार में भारी बोरे ले जाते हुए भी दिखाया गया था, जिसे मुबीन चला रहा था। विशेष रूप से, दीपावली की पूर्व संध्या (23 अक्टूबर) को उक्कडम में संगमेश्वर मंदिर के पास कार में विस्फोट हुआ और जमीशा मुबीन की जलकर मौत हो गई।

आत्मघाती बम विस्फोट की घटना के अगले दिन मुबीन के आवास पर पुलिस की तलाशी में बड़ी मात्रा में पोटेशियम नाइट्रेट, चारकोल, एल्यूमीनियम पाउडर और सल्फर जैसी बम बनाने वाली वस्तुओं की बरामदगी हुई थी। एनआईए की टीम पिछले कुछ दिनों से चेन्नई में मोहम्मद रियास, मोहम्मद नवास अली, सनोफर अली और मोहम्मद थौफीक, मोहम्मद थल्हा और सैयद हिदायतुल्ला से पूछताछ कर रही है।

Share:

Next Post

इंदौर के MY अस्पताल में फटा कंप्रेसर, कई लोग घायल

Wed Jan 11 , 2023
इंदौर। इंदौर (Indore) के एमवाय अस्पताल (MY Hospital) में कंप्रेसर (compressor) फटने की खबर आ रही है। ब्लडबैंक में कंप्रेसर (compressor in blood bank) फटने से हड़कंप मच गया है। जोरदार धमाके से ब्लडबैंक के कांच फूट गए। इस हादसे में वहां मौजूद कई लोगों के घायल होने की सूचना है। सभी घायलों का इलाज […]