बड़ी खबर

एनआईए ने टेरर फंडिंग मामले में जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में 5 स्थानों की तलाशी ली


नई दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) द्वारा जम्मू-कश्मीर (J&K) में 56 स्थानों पर तलाशी लेने के एक दिन बाद, आतंकवाद रोधी जांच एजेंसी ने सोमवार को जमात-ए-इस्लामी (JEI) टेरर फंडिंग मामले (Terror funding case) में पांच और स्थानों पर तलाशी ली (Searches 5 places) । अधिकारियों ने यह जानकारी दी।


एनआईए के एक प्रवक्ता ने कहा कि एजेंसी ने जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ के साथ जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में पांच स्थानों पर तलाशी ली। अधिकारी ने कहा कि छापेमारी में पदाधिकारियों के परिसर और प्रतिबंधित संगठन जेईआई के सदस्य शामिल हैं। एजेंसी के अधिकारी ने कहा, तलाशी के दौरान संदिग्धों के परिसरों से विभिन्न आपत्तिजनक दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए गए हैं।

रविवार को एनआईए ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर, बडगाम, गांदरबल, बारामूला, कुपवाड़ा, बांदीपोरा, अनंतनाग, शोपियां, पुलवामा, कुलगाम, रामबन, डोडा, किश्तवाड़ और राजौरी जिलों में 56 स्थानों पर छापेमारी की थी। अधिकारी ने कहा कि एजेंसी ने इस साल 5 फरवरी को केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेश पर जेईआई की अलगाववादी गतिविधियों से संबंधित मामला दर्ज किया था।
एजेंसी के अधिकारी ने कहा कि संगठन के सदस्य दान के माध्यम से घरेलू और विदेशों में विशेष रूप से जकात, मौदा और बैत-उल-मल के रूप में धन इकट्ठा करते रहे हैं, जो कथित तौर पर दान और अन्य कल्याणकारी गतिविधियों के लिए लिया जा रहा है। अधिकारी ने कहा, लेकिन इन फंडों का इस्तेमाल हिंसक और अलगाववादी गतिविधियों के लिए किया जा रहा है।
अधिकारी ने कहा कि जेईआई द्वारा जुटाई गई धनराशि को भी जेईआई कैडरों के सुव्यवस्थित नेटवर्क के माध्यम से हिजबुल-मुजाहिदीन (एचएम), लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) और अन्य इस तरह के प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है।एनआईए के अनुसार, जेईआई कश्मीर के प्रभावशाली युवाओं को भी प्रेरित कर रहा है और विघटनकारी अलगाववादी गतिविधियों में भाग लेने के लिए जम्मू-कश्मीर में नए सदस्यों (रुकुन) की भर्ती कर रहा है।

अधिकारी ने कहा कि रविवार को की गई तलाशी में प्रतिबंधित एसोसिएशन के पदाधिकारियों के परिसर, उसके सदस्य और जेईआई द्वारा संचालित ट्रस्टों के कार्यालय भी शामिल हैं।
अधिकारी ने कहा, आज की तलाशी के दौरान संदिग्धों के परिसरों से विभिन्न आपत्तिजनक दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए गए हैं। श्रीनगर के नौगाम बाहरी इलाके में स्थित जेईएम के स्वामित्व वाले फलाह-ए-आम ट्रस्ट पर भी छापा मारा गया है।
एनआईए सूत्रों ने कहा कि इन छापों का फोकस प्रतिबंधित संगठन के फंडिंग स्रोतों की जांच करना है। एजेंसी के एक सूत्र ने बताया कि आतंकवाद रोधी जांच एजेंसी प्रतिबंधित आतंकी संगठन जमात-ए-इस्लामी के वरिष्ठ सदस्यों से जुड़े परिसरों की तलाशी ले रही है।

Share:

Next Post

5000mAh बैटरी और 64 MP कैमरे के साथ भारत में लॉन्‍च हुआ Vivo Y53s फोन, कीमत इतनी कम

Mon Aug 9 , 2021
लंबे समय के इंतजार के बाद आखिरकार स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo नए स्मार्टफोन Vivo Y53s को भारतीय बाजार में पेश कर दिया है । Vivo Y53s को 64 मेगापिक्सल के ट्रिपल रियर कैमरा के साथ पेश किया गया है। इसके अलावा फोन में 128 जीबी तक की स्टोरेज है। Vivo Y53s में 33W की फास्ट […]