भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

सीनियर सहाफियों और ग्राउंड रिपोर्टरों के बीच 28 को होगा Night Cricket Match

क्रिकेट की तरह होता है ये प्यार भी, दिमाग आउट हो जाता है और दिल अपील करता है। सहाफत (पत्रकारिता) की मसरूफियत से वक़्त निकाल के क्रिकेट के मैदान पे हाथ आजमाने के मौके पत्रकारों को कम ही मिलते हैं। इनकी जि़ंदगी खबरों के चौकों-छक्कों को समेटने और डेडलाइन्स की बाउंड्री पे भागते वक़्त को कैच करने में ही बीती जाती है। बहरहाल…वक्त के भागते लम्हों को चुराना होता है, ताकि काम के बौझ को थोड़ी देर के लिए उतारा जा सके। भोपाल के नोजवान पत्रकारों के भोपाल जर्नलिस्ट प्रेस क्लब इसी 28 अक्टूबर को पत्रकारों का एक दोस्ताना मैच रख रहा है। क्लब के कप्तान जितेंद्र शर्मा के मुताबिक ओल्ड कैम्पियन क्रिकेट मैदान पे दस दस ओवर का ये मैच रात में खेला जाएगा। इसमे सीनियर सहाफी वर्सेस ग्राउंड रिपोर्टरों की टीमें आपस में भिड़ेंगी। इस फ्रेंड्ली क्रिकेट मैच को मैदान में लगी बड़ी टीवी स्क्रीन पर भी देखा जा सकेगा। दरअसल 29 अक्टूबर को इसी मैदान पे आलोक माहेश्वरी स्मृति कुलहिन्द क्रिकेट टूर्नामेंट हो रहा है। इसकी इब्तिदा पत्रकारों के इस फ्रेंड्ली मैच से हो रही है। इस मैच को कामयाब बनाने के लिए भोपाल जर्नलिस्ट प्रेस क्लब के कुलभूषण सक्सेना, अतुल शर्मा, आमिर तौफ़ीक़, इज़हार हसन, वैभव गुप्ता, सुधीर दंडोतिया और शुभम गुप्ता तैयारियों में जुटे हैं। जितेंद्र शर्मा ने बताया कि सीनियर वर्सेस ग्राउंड रिपोर्टर के बीच मैच से आपसी तालमेल बेहतर होगा। वही क्लब की कोशिश होगी कि 30 अक्टूबर तक दिवाली मिलन के तहत खाने की दावत भी रख ली जाए। कोरोना काल से पहले ये नोजवान पत्रकार इस तरह के प्रोग्राम मुनअकि़द करते रहे हैं। दो ढाई साल से बंद ये सिलसिला फिर से शुरु करने की इस कोशिश के लिए आप सबों को सूरमा की दिली मुबारकबाद। बिलाशक ऐसे प्रोगाम से सहाफत की दुश्वारियों से कुछ वक्फे से बाहर निकलने का मौका मिल जाता है।

Share:

Next Post

सरकार बनते ही कर्जा माफी, पुरानी पेेंशन करेंगे बहाल

Fri Oct 21 , 2022
चुनावी मोड़ में कमलनाथ, बोले मैं हिंदू हूं भोपाल। प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस भी चुनावी मोड़ में आ गई है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने छतरपुर जिले के बउ़ा मलहरा में जनसभा में ऐलान किया है कि कांग्रेस पार्टी की सरकार बन रही है और सरकार बनते ही प्रदेश […]