देश व्‍यापार

निर्मला सीतारमण ने आईएमएफ प्रमुख जॉर्जीवा के साथ बातचीत की

नई दिल्ली (New Delhi)। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Union Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने शनिवार को भारत मंडपम (Bharat Mandapam) में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) द्वारा आयोजित जी-20 डिनर में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) (International Monetary Fund – IMF) की प्रबंध निदेशक क्रिस्टालिना जॉर्जीवा (Kristalina Georgieva) के साथ बातचीत की।


भारत मंडपम में आयोजित जी-20 डिनर में पहुंची क्रिस्टालिना जॉर्जीवा ने एक बार फिर लोगों का ध्यान आकर्षित किया है। दरअसल आईएमएफ प्रमुख राष्ट्रपति द्वारा आयोजित रात्रिभोज में भारतीय परिधान में पहुंचीं। वह पूरी तरह भारतीय संस्कृति में नजर आ रही हैं। इससे पहले जॉर्जीवा गुरुवार को जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने भारत पहुंचीं।

जॉर्जीवा का नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) एयरपोर्ट पर ओडिशा के सांबलपुरी लोक गीत और लोक नृत्य के साथ स्वागत किया गया था। भारत की लोक कला की एक झलक देखकर ही वो मंत्रमुग्ध हो गईं। जॉर्जीवा ने भी सांबलपुरी लोक नृत्य कर रहे आर्टिस्ट्स के साथ डांस किया।

Share:

Next Post

लाड़ली बहनों को सावन माह की रसोई गैस 450 रुपये में मिलेगीः मुख्यमंत्री चौहान

Sun Sep 10 , 2023
मुख्यमंत्री जन आवास योजना में आवास देने की प्रक्रिया तीन दिन में होगी प्रारम्भः शिवराज भोपाल (Bhopal)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि प्रदेश में लाड़ली बहनों (darling sisters) को अब सावन माह की रसोई गैस 450 रुपये (LPG for the month of Sawan is Rs 450) में मिलेगी। […]