भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

निशातपुरा: बिल्डर को 11.40 लाख रुपए की चपत लगाने वाले पर एफआईआर

  • जमीन का सौदा कर हड़पी रकम, न रजिस्ट्री कराई और न पजेशन दिया

भोपाल। निशातपुरा पुलिस ने एक बिल्डर की शिकायत पर किसान के खिलाफ धोखाधड़ी और अमानत में खयानत का प्रकरण दर्ज किया है। आरोपी ने फरियादी से दो एकड़ जमीन का सौदा कर 40.11 लाख हड़प लिए। अब जालसाज न जमीन की रजिस्ट्री करा रहा है और न ही फरियादी की रकम को लौटा रहा है। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। जल्द आरोपी की गिरफ्तारी के दावे किए जा रहे हैं।
टीआई महेंद्र सिंह चौहान के अनुसार 55 वर्षीय संजय कश्यप पुत्र राजेंद्र कश्यप निवासी रिसालदार कॉलोनी छोला रोड रियल स्टेट कारोबारी हैं। वर्ष 2011 में उन्होंने नवीबाग निवासी रघवीर प्रसाद (40) से दो एकड़ जमीन का सौदा किया था। जमीन बैरसिया रोड पर ही स्थित है। फरियादी ने जमीन के एवज में 11 हजार रूपए टोक न दिया था। बकाया राशि को नामांत्रण और रजिस्ट्री कराने के बाद देना तय हुआ था। आरोपी ने फरियादी को तय समय में जमीन का नामांत्रण करा दिया। जिसके बाद में फरियादी ने उसे 40 लाख रूपए का बचा पैमेंट भी चेक और कुछ केश के माध्यम से दे दिया। रकम लेने के बाद में आरोपी ने फरियादी को जमीन की रजिस्ट्री कराने से मना कर दिया। फरियादी ने जब जोर दिया तो आरोपी ने कहा की जमीन के रेट बड़ चुके हैं, वर्तमान रेट के हिसाब से पैसा देना होगा। इतना ही नहीं आरोपी ने फरियादी को जमीन का कब्जा भी नहीं दिया और जमीन पर आने पर जान से मारने की धमकी दे डाली। अब आरोपी उसकी रकम को नहीं लौटा रहा है। उसका कहना है कि जब जमीन बिकेगी तब रकम को लौटाउंगा। जिसकी शिकायत पीडि़त ने शिकायती आवेदन के माध्यम से थाने में की थी। आवेदन की जांच के बाद पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है।

Share:

Next Post

लो फ्लोर को नहीं मिल रहे यात्री... निजी बसों के पहिए अभी भी जाम

Fri Sep 4 , 2020
60 फीसदी किराया बढ़ाने की मांग, टैक्स माफी को लेकर अब तक शुरू नहीं की बसें भोपाल। राजधानी में कल से शुरू हुई लो फ्लोर बसों को यात्री नहीं मिल रहे हैं। बसें खाली चल रही हैं। वहीं प्रदेशभर में निजी बसों के पहिए अभी भी थमे हुए हैं। बस संचालकों ने डीजल के दाम […]