देश राजनीति

नीतीश कुमार की विदाई तय : चिराग

पटना । लोजपा प्रमुख चिराग पासवान ने एक बार फिर से कहा है कि विधानसभा चुनाव में हमारी पार्टी जदयू से ज्यादा सीटों पर चुनाव जीतेगी। चिराग पासवान ने कहा कि इस बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की विदाई तय है।

चिराग ने आगे कहा कि बिहार में इस बार लोजपा और भाजपा की सरकार बनेगी। उन्होंने दावे के साथ कहा कि हम महागठबंधन के साथ किसी भी परिस्थिति में नहीं जाएंगे। साथ ही चिराग ने यह भी साफ़ किया कि मैं मुख्यमंत्री की रेस में नहीं हूं। यह भ्रम फैलाया जा रहा है। लोजपा प्रमुख ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नहीं चाहते कि कोई उनसे कोई व्यक्ति सवाल पूछे और इसी वजह से मुझे नापसंद करते हैं। साथ ही लोजपा को भाजपा की बी टीम कहना गलत है। चिराग ने एक बार फिर से कहा कि शेर का बच्चा हूं, जंगल चीर कर निकलूंगा।

चिराग ने कहा कि नीतीश कुमार ने सीधे कभी चुनाव नहीं लड़ा। खुद के प्रदर्शन का पता नहीं है और कप्तान बने हुए हैं। चिराग ने कहा कि नीतीश कुमार जनता की नहीं सुनते हैं और केवल अपनी बात करते हैं। उड़नखटोले पर सवार होकर नीतीश कुमार निकलते हैं। जब सीएम निकलते हैं तो कॉरिडोर बनाया जाता है। सीएम के सामने खूबसूरती परोसी जाती है। उन्होंने कहा कि बिहार में अफसरशाही हावी है और सरकार के स्तर से होने वाले फैसलों पर भी नौकरशाही का बोलबाला है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

इंदौर में कुल उपचाररत् कोरोना मरीज हुए 3456, नए 263

Sun Oct 25 , 2020
इंदौर। आज की सीएमएचओ की रिपोर्ट के अनुसार इंदौर में 263 नए पॉजिटिव मामले सामने आए है। 5883 सैंपल जांच के लिए भेजे गाए और 98187 रैपिड टेस्टिंग सैंपल और 1180 सैम्पल आज प्राप्त किये गये थे। टेस्ट में 5603 नेगेटिव है, साथ ही इंदौर में पॉजिटिव मरीज़ो की कुल संख्या 33317 हो गई है। […]