बड़ी खबर

नीतीश कुमार ने संयोजक बनने से किया इनकार, इंडिया गठबंधन की बैठक खत्म

पटना: लंबे समय बाद I-N-D-I-A अलायंस की बैठक हुई, लेकिन इसमें कोई बड़ा फैसला अब तक सामने नहीं आया है. कहा जा रहा था कि नीतीश कुमार को इस बैठक में इंडिया गठबंधन का संयोजक घोषित किया जा सकता था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. सूत्रों से जानकारी आ रही है कि नीतीश कुमार को संयोजक बनाए जाने का प्रस्ताव आया था, लेकिन उन्होंने स्वयं ही इनकार कर दिया.

इंडिया गठबंधन की वर्चुअल बैठक समाप्त होने के बाद नीतीश कुमार के करीबी कहे जाने वाले बिहार सरकार के मंत्री संजय झा बयान सामने आया है. उन्होंने स्पष्ट किया कि नीतीश कुमार को संयोजक बनाने का कांग्रेस ने प्रस्ताव दिया था, लेकिन नीतीश कुमार ने कहा कांग्रेस का ही चेयरमैन बने.


बताया जा रहा है कि इस बैठक का उद्देश्य घटक दलों के बीच संवादहीनता को खत्म करना था. कहा जा रहा है कि कांग्रेस की ओर से कल से शुरू हो रहे राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के लिए मीटिंग में शामिल पार्टियों से सहयोग करने की अपील की गई है.

बता दें कि इस बैठक में ममता बनर्जी और उद्धव ठाकरे शामिल नहीं थे. कहा जा रहा है कि उनके कुछ कार्यक्रम पहले से तय थे इसलिए वे शामिल नहीं हुए. लेकिन, नीतीश कुमार, लालू यादव, मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, शरद पवार, स्टालिन, समेत कई बड़े नेता इस मीटिंग में शामिल थे.

Share:

Next Post

क्या आप भी कमजोर नेटवर्क से हैं परेशान? स्मार्टफोन में ऐसे करें सेटिंग, बढ़ जाएगी स्पीड

Sat Jan 13 , 2024
नई दिल्ली (New Delhi)। आज अधिकतर लोगों के पास 5जी स्मार्टफोन (5g smartphone) है लेकिन कमजोर और खराब नेटवर्क (weak and bad network) से सभी परेशान हैं। यदि आप भी नेटवर्क होने के बाद भी स्लो इंटरनेट (slow internet) से परेशान हैं तो यह खबर आपके काम की है। आज हम आपको एंड्रॉयड स्मार्टफोन (android […]