टेक्‍नोलॉजी

क्या आप भी कमजोर नेटवर्क से हैं परेशान? स्मार्टफोन में ऐसे करें सेटिंग, बढ़ जाएगी स्पीड

नई दिल्ली (New Delhi)। आज अधिकतर लोगों के पास 5जी स्मार्टफोन (5g smartphone) है लेकिन कमजोर और खराब नेटवर्क (weak and bad network) से सभी परेशान हैं। यदि आप भी नेटवर्क होने के बाद भी स्लो इंटरनेट (slow internet) से परेशान हैं तो यह खबर आपके काम की है। आज हम आपको एंड्रॉयड स्मार्टफोन (android smartphone) में 5जी नेटवर्क की स्पीड बढ़ाने (Increase speed of 5G network) का तरीका बताएंगे।


अगर आपका इंटरनेट स्लो चल रहा है तो सबसे पहले फोन की सेटिंग्स चेक करें। फोन की सेटिंग में नेटवर्क सेटिंग में जाएं और preferred type of network को 5G या Auto सेलेक्ट करें।

इसके अलावा नेटवर्क सेटिंग्स में Access Point Network (APN) की सेटिंग भी चेक करें, क्योंकि स्पीड के लिए सही APN का होना जरूरी है। एपीएन सेटिंग के मीनू में जाकर सेटिंग को डिफॉल्ट रूप से सेट करें।

इसके अलावा फोन में मौजूद सोशल मीडिया पर नजर रखें। फेसबुक, x और इंस्टाग्राम जैसे एप स्पीड कम कर देते हैं और डाटा भी ज्यादा खपत करते हैं। इनकी सेटिंग्स में जाकर ऑटो प्ले वीडियो को बंद कर दें। साथ ही फोन के ब्राउजर को डाटा सेव मोड में सेट करें।

Share:

Next Post

सड़क सुरक्षा सप्ताह हुआ शुरु...पुलिस फूल देकर नियम तोडऩे वालों को समझा रही

Sat Jan 13 , 2024
न जाने किसने राय दी तो पुलिस ने फ्रीगंज पुल का राईट साईड जाने वाले बेरिकेट्स, लोग ले रहे हैं रांग टर्न उज्जैन। शहर में पिछले तीन दिन से सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है। यह 17 जनवरी तक चलेगा। सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत क्षेत्रीय परिवहन विभाग तथा यातायात पुलिस द्वारा वाहन चालकों […]