बड़ी खबर

औरंगाबाद की रैली में PM मोदी से नीतीश कुमार बोले- ‘अब हम इधर-उधर नहीं होने वाले, आपके साथ ही रहेंगे’

औरंगाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार के दौरे पर हैं। इस दौरान वह औरंगाबाद में पहुंचे। यहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान मंच पर राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद थे। उन्होंने प्रधानमंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि बिहार की धरती पर आपका हार्दिक स्वागत है। उन्होंने कहा कि आप जब इससे पहले यहां आए थे तब मैं गायब हो गया था।

नीतीश कुमार ने कहा कि देश और बिहार में अब तेजी से काम हो रहा है। इसके लिए प्रधानमंत्री और केंद्र सरकार का धन्यवाद देता हूं। उन्होंने कहा कि अब हमारे बीच कोई विवाद नहीं है और अब हम मिलकर काम करेंगे। नीतीश कुमार ने कहा कि पहले मैं यहां से चला गया था और गायब हो गया था, लेकिन अब मैं इधर-उधर नहीं जाऊंगा। आपके साथ रहूंगा और बिहार के लिए काम करता रहूंगा।


वहीं इससे पहले जब एनडीए के नेता मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का माला पहनकर स्वागत कर रहे थे, तब पीएम ने नीतीश कुमार को भी उसी माला के अंदर बुला लिया। नीतीश कुमार माला के अंदर आने से संकोच कर रहे थे लेकिन पीएम मोदी ने उन्हें ले आये। वहीं इस रैली में पीएम मोदी ने कहा कि प्रदेश में अब डबल इंजन की सरकार है और यहां तेजी से विकास हो रहा है।

पीएम ने तेजस्वी पर बोला हमला
पीएम मोदी ने पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि परिवारवादी लोग अपने माता-पिता की बनाई हुई पार्टियों के शीर्ष पदों पर बैठ गए हैं। उन्हें पार्टियां तो विरासत में मिल गई हैं और इसके साथ ही उनके द्वारा किए गए भ्रष्टाचार के काम भी उनके हिस्से आये हैं। पीएम मोदी ने कहा कि जनता परिवारवादी पार्टियों के भ्रष्टाचार को समझ चुकी हैं और उन्हें कोई मौका देने वाली नहीं हैं। इनके बड़े-बड़े नेता तक चुनाव लड़ना नहीं चाह रहे हैं।

Share:

Next Post

BJP के जयंत सिन्हा नहीं लड़ना चाहते लोकसभा चुनाव, बताई ये वजह

Sat Mar 2 , 2024
नई दिल्ली: पूर्व मंत्री और हजारीबाग से भाजपा के सांसद जयंत सिन्हा ने आगामी लोकसभा चुनाव न लड़ने की इच्छा जताई और कहा कि वह अपना पूरा ध्यान भारत तथा पूरी दुनिया में जलवायु परिवर्तन की समस्या से निपटने पर केन्द्रित करना चाहते हैं। सिन्हा ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि उन्होंने पार्टी […]