देश

विधानसभा से जा रहे थे नीतीश कुमार तभी सामने आ गए लालू प्रसाद, देखें फिर क्या हुआ

पटना: लालू प्रसाद और नीतीश कुमार, ये दोनों शख्सियत बिहार की राजनीति के सबसे बड़े चेहरे माने जाते हैं. यही कारण है कि किसी भी मौके पर जब इन दोनों की मुलाकात होती है तो वह खबर सुर्खियां बन जाती हैं. गुरुवार को भी कुछ ऐसा ही हुआ. दरअसल बिहार में हुए सत्ता परिवर्तन और नीतीश कुमार की एनडीए में फिर से एंट्री के बाद पहली दफा उनकी लालू प्रसाद यादव से आमने-सामने मुलाकात हुई. गुरुवार को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव विधानसभा में अपनी पत्नी राबड़ी देवी के साथ पहुंचे थे.

मौका था राज्यसभा चुनाव को लेकर राजद के उम्मीदवारों द्वारा नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया का. इस दौरान जब लालू प्रसाद विधानसभा के पोर्टिको में पहुंचे तो उसी समय नीतीश कुमार सदन की कार्यवाही से भाग लेने के बाद लौट रहे थे. इस दौरान प्रवेश द्वार पर ही दोनों नेताओं की मुलाकात हुई. लालू प्रसाद को देखते ही नीतीश कुमार ने अपने चिरपरिचित अंदाज में पहले मुस्कुराहट दी फिर पास जाकर लालू प्रसाद से मुलाकात की.


इस दौरान दोनों चेहरों के ना तो कोई खटास दिखी ना ही कोई शिकन. दोनों नेताओ ने एक दूसरे का गर्मजोशी से मुस्कुराकर अभिवादन किया. करीब 10 सेकंड तक दोनों नेताओं की मुलाकात हुई. इसके बाद नीतीश कुमार ने राबड़ी देवी का भी हाथ जोड़कर अभिवादन किया. नीतीश कुमार से मुलाकात के बाद लालू प्रसाद अपने दोनों बेटे तेजस्वी यादव, तेजप्रताप यादव सहित राबड़ी देवी के साथ नामांकन कक्ष में दाखिल हुए.

इससे पहले राबड़ी देवी और लालू प्रसाद यादव ने बिहार विधानसभा के नवनिर्वाचित स्पीकर नंद किशोर यादव को भी बधाई दी. मालूम होगी नीतीश कुमार द्वारा महागठबंधन से अलग होने के बाद से अब तक राजद के नेताओं का बॉडी लैंग्वेज काफी सहज है और वो नीतेश कुमार पर आक्रामक तेवर अपनाने से भी बच रहे हैं. दोनों नेताओं की इस मुलाकात के दौरान खूब नारे भी लगे.

Share:

Next Post

इंदौर: निगम के सम्मेलन में बोलीं सुमित्रा महाजन- अभी मैं जिंदा हूं, भवन को नाम देने पर कांग्रेस का हंगामा

Thu Feb 15 , 2024
इंदौर। शहर में पहली बार ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर (Brilliant Convention Center) की बजाय निगम के खुद के हॉल में सम्मेलन आयोजित हो रहा है। विधानसभा की तरह यहां भी पास सिस्टम (Systm) लागू किया गया है। एक पार्षद को अपने साथ सिर्फ दो लोगों को ही लाने की अनुमति दी गई है। निगम परिषद का […]