इंदौर न्यूज़ (Indore News)

यशवंत क्लब सदस्यता पर कोई रोक नही, नोटिस का जवाब देंगे

  • मामला क्लब द्वारा शुरू की गई नई सदस्यता का, फर्म एंड सोसायटी ने अभी सिर्फ नोटिस ही जारी किया है, एजीएम सहित अन्य प्रक्रिया पूरी कर ली गई है

इंदौर (Indore)। वर्षों बाद शहर के प्रतिष्ठित और अमीरों-रसूखदारों के यशवंत क्लब में नई सदस्यता दी जा रही है, जिसकी प्रक्रिया क्लब की मैनेजिंग कमेटी ने शुरू कर दी है। फिलहाल इस पर किसी तरह का कोई स्टे यानी रोक नहीं है। अलबत्ता फर्म एंड सोसायटी ने एक नोटिस अवश्य जारी किया है, जिसका जवाब मैनेजिंग कमेटी द्वारा दिया जा रहा है। 6 नवम्बर जवाब की तारीख लगाई गई है। वहीं क्लब के सचिव संजय गोरानी का कहना है कि नवीन सदस्यता देने की पूरी प्रक्रिया विधि अनुरूप ही की जा रही है। बकायदा एजीएम में प्रस्ताव पारित हुआ और उसमें लिए गए निर्णय के मुताबिक ही सदस्य बनाए जा रहे हैं। वैसे तो लगाई गई आपत्ति का कोई आधार नहीं है और इस तरह की आपत्ति भी एक तिहाई सदस्यों के हस्ताक्षर से ही मंजूर की जाना चाहिए। फिर भी क्लब द्वारा विधिवत जवाब दिया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों यशवंत क्लब ने स्पेशल मेम्बरशिप कैटेगरी के तहत 100 नए सदस्य बनाना तय किए, जिनके लिए लगभग 172 आवेदन मिले हैं और स्क्रूडनी के पश्चात सदस्यता देने की प्रक्रिया शुरू की गई। 25 लाख रुपए की फीस के अलावा 18 प्रतिशत जीएसटी की राशि भी ली जा रही है। इस तरह 29 लाख 50 हजार रुपए में सदस्यता पड़ेगी, जिसके लिए शहर के रसूखदारों ने आवेदन किए हैं, जिनमें मीडिया, शराब कारोबारी, बिल्डर, उद्योगपतियों से लेकर अन्य शामिल हैं। अभी फर्म एंड सोसायटी में नई सदस्यता को लेकर याचिक ा दर्ज की गई, जिसमें यह शिकायत की गई कि सदस्यता के नाम पर मनमाने तथ्य रखे गए और स्क्रूडनी सहित अन्य प्रक्रिया भी संदिग्ध है और कई ऐसे लोगों को भी सदस्यता दी जा रही है जिन पर आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं।


इस बारे में सचिव श्री गोरानी का कहना है कि पूरी प्रक्रिया के बाद ही नवीन सदस्यता शुरू की गई है और नोटिस का जवाब भी दिया जा रहा है। फिलहाल किसी तरह की कोई कानूनी रोक नई सदस्यता प्रक्रिया में नहीं है। वैसे भी एजीएम में विधिवत प्रस्ताव पारित किया गया और उसकी सूचना भी फर्म एंड सोसायटी को भेजी गई है। उल्लेखनीय है कि 23 साल बाद यशवंत क्लब की सदस्यता दी जा रही है। पिछले दिनों अगस्त में आवेदन फॉर्म देने, जमा करने की प्रक्रिया की गई थी और लगभग 200 शहर के दिग्गजनों ने ये आवेदन फॉर्म लिए और स्क्रूडनी के बाद 172 पात्र पाए गए। वैसे तो 100 आवेदनों को ही सदस्यता देना है और हर साल 25-25 सदस्यता दी जाएगी। दरअसल एजीएम ने 45 करोड़ रुपए से अधिक के जो विकास कार्य क्लब में करवाए जाना है उसकी मंजूरी दी और उसकी राशि एकत्रित करने के लिए ही ये नई सदस्यता दी जा रही है। इसमें कन्वेंशन सेंटर भी बनाया है। हालांकि नई सदस्यता का विरोध पुराने पदाधिकारियों ने किया था। मगर सर्वानुमति से मैनेजिंग कमेटी ने इसका प्रस्ताव पारित करवाया। अब उसी में से कुछ असंतुष्ट सदस्यों ने फर्म एंड सोसायटी में शिकायत करते हुए नोटिस जारी करवाया है। नई सदस्यता से जो राशि प्राप्त होगी उससे कन्वेंशन सेंटर के अलावा रूम, हॉल, टेनिस कोर्ट, स्वीमिंग पुल सहित कई नई गतिविधियां शुरू की जाएंगी। पिछले दिनों वैध आवेदन-पत्रों की सूची भी क्लब ने जारी कर दी थी, जिसमें 172 आवेदन पात्र पाए गए और अब उन्हीं में से नई सदस्यता दी जा रही है। उल्लेखनीय है कि यशवंत क्लब की सदस्यता होना प्रतिष्ठापूर्वक माना जाता है। यही कारण है कि इस बार भी नई सदस्यता हासिल करने के लिए शहर के जाने-माने लोगों ने आवेदन किए हैं।

Share:

Next Post

पूरे प्रदेश में दो नंबर बना विकास में नंबर वन, मेंदोला ने खेड़ापति हनुमान मंदिर से शुरू किया जनसंपर्क

Sat Oct 28 , 2023
इंदौर। पूरे प्रदेश में दो नंबर विधानसभा क्षेत्र विकास में नंबर वन (Number One) साबित हुआ है। यहां एक तरह से नया इंदौर बस गया है, जिसका श्रेय स्थानीय जनप्रतिनिधियों और भाजपा सरकार को जाता है। दो नंबर विधानसभा से प्रत्याशी बनाए गए विधायक रमेश मेंदोला (Ramesh Mendola) ने अपने जनसंपर्क (Public Relations) की शुरूआत […]