इंदौर न्यूज़ (Indore News)

अकाउंट में पैसे नहीं, भाजपा नेताओं ने टिका दिए चेक, अब नकद मांगेंगे


मामला आजीवन सहयोग निधि इकट्ठा करने का
बड़े चेक का तो पेमेन्ट हो गया, लेकिन 10 और छोटे अमाउंट के चक बाउंस हो गए
इंदौर। भाजपा (BJP) के आजीवन सहयोग निधि अभियान (Lifelong Cooperation Fund Campaign) में भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने अपनी ही पार्टी को उन खातों के चेक थमा दिए, जिनमें पर्याप्त बैलेन्स ही नहीं था। चेक बाउंस होने के बाद अब ऐसे लोगों की सूची बनाई जा रही है, जिन्होंने पार्टी के साथ दगा की। सभी से कहा जा रहा है कि बाउंस चेक ले जाओ और नकद जमा करवा जाओ। ताज्जुब की बात तो यह है कि 10 से 20 हजार रुपए वाले चेक बाउंस ( Check Bounce) हो गए, जबकि बड़ी राशि के चेक का भुगतान हो गया।


फरवरी से शुरू हुए भाजपा (BJP) के आजीवन सहयोग निधि अभियान में नगर भाजपा की ओर से पिछले दिनों इंदौर आए प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (VD Sharma)  को 2 करोड़ 51 लाख की राशि का चेक भेंट किया गया था। इस बार नगर भाजपा (BJP) को 5 करोड़ रुपए का लक्ष्य दिया गया है, जबकि पिछली बार यह 1 करोड़ ही था, फिर भी भाजपा के नेताओं ने इस लक्ष्य में से आधे को दिन-रात की मेहनत कर पूरा किया। इसके बावजूद ऊपर और राशि इकट्ठा होती जा रही है, जिसे में बाद में प्रदेश संगठन को सौंपा जाएगा। इस बीच आजीवन सहयोग निधि की राशि के चेक जब पार्टी ने अपने अकाउंट में जमा करवाए तो मालूम पड़ा कि उनमें से कई चेक बाउंस हो गए हैं। सूत्रों का कहना है कि 5 से 7 लाख के चेक बाउंस ( Check Bounce) हुए हैं, जो 10 से 20 हजार रुपए की राशि के हैं, जबकि इससे बड़ी राशि के चेक का भुगतान होकर भाजपा के खाते में आ गया है। 5 करोड़ के लक्ष्य को लेकर जिस तरह से भाजपा संगठन ने जवाबदार पदाधिकारियों को अभियान में जुटाया था, उसमें कई पदाधिकारी अपनी जवाबदारी को पूरा नहीं कर पाए। कई पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने जवाबदारी से बचने के लिए ऐसे चेक दे दिए, जिनके खाते में पर्याप्त बैलेन्स ही नहीं है। ऐसे चेक बाउंस ( Check Bounce) होने के बाद अब उनकी सूची बनाई जा रही है और देखा जा रहा है किस-किसने ये गड़बड़ की। आजीवन सहयोग निधि प्रभारी जीतू जिराती और सहप्रभारी निरंजनसिंह चौहान विधानसभा और मंडल स्तर पर चेक की छंटनी करवा रहे हैं। उसके बाद जिन लोगों ने चेक जमा करवाए थे, उन्हें बुलाकर चेक सौंपे जाएंगे। आज से चेक देकर नकद लेने की शुरुआत भी हो जाएगी। प्रभारियों का कहना है कि अब चेक के बदले चेक नहीं लिया जाएगा, क्योंकि दूसरी बार अगर किसी ने बिना बैलेन्स के खाते का चेक दे दिया तो क्या करेंगे? इसलिए सभी से कहा गया है कि वे नकद राशि ही जमा करवा दें और अपना बाउंस चेक लेकर जाएं। चेक बाउंस की पेनल्टी भी उन लोगों से वसूलने की तैयारी की जा रही है, जिन लोगों ने चेक दिए थे।

Share:

Next Post

INDORE : पुलिस से ज्यादा कंजरों का मुखबिर तंत्र मजबूत, छापे से पहले लगी भनक

Mon Mar 15 , 2021
अब कंजर हुए हाईटेक (Hi-Tech), चोरी के वाहन ऑनलाइन बेचने लगे, पुराने तरीके से पकडऩे गई थी पुलिस इंदौर। बायपास (Bypass) स्थित ओमेक्स हिल्स ((Omex Hills) में इंजीनियर गौरव त्यागी के यहां हुई सशस्त्र डकैती ((Robbery) डालने वाले बदमाशों सहित वाहन चोरों को पकडऩे गई पुलिस को कल रात खाली हाथ लौटना पड़ा। इसके पीछे […]