इंदौर न्यूज़ (Indore News) मध्‍यप्रदेश राजनीति

गुजरात में कांग्रेस की हार पर सिंधिया का तंज, कहा- पार्टी अपना वजूद ढूंढ़ने पर मजबूर

इंदौर। हाल ही में संपन्‍न हुए गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव (Gujarat and Himachal Pradesh Assembly Elections) के नतीजे हम सबके सामने आ चुके हैं। गुजरात (Gujarat)में एक बार फिर भाजपा ने जहां रिकार्ड मतों (record votes) से विजयी हासिल की तो वहीं कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा, हालांकि हिमाचल प्रदेश (HP) में कांग्रेस ने जीत हासिल की लेकिन बहुत कम अंतर से। जिसके बाद भाजपा और कांग्रेस के नेताओं में जुबानी जंग भी होने लगी है।

इस दौरान इंदौर पहुंचे केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुजरात की जीत पर प्रतिक्रिया दी। साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर तंज भी कसा। सिंधिया ने कहा कि चुनाव में कांग्रेस की करारी हार हुई, जिसके बाद अब कांग्रेस अपना वजूद ढूंढ़ने की आवश्‍यकता है। उन्होंने कहा कि गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 में बीजेपी ने सभी प्रतिद्वंदियों को धूल चटाते हुए रिकॉर्ड तोड़ जीत दर्ज की है। पार्टी ने 156 सीटों पर परचम लहराया है। बीजेपी ने जीत के साथ ही प्रदेश से कांग्रेस का सूपड़ा साफ कर दिया है।



उन्‍होंने कहा कि आज कांग्रेस की हालत यह है कि वो अपना वजूद ढूंढ़ने पर मजबूर है। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने हिमाचल प्रदेश में आये नतीजों पर कहा कि कांग्रेस की जीत जरूर हुई है और भले ही वो बहुमत में भी आ गई पर दोनों पार्टियों के बीच जो जीत का अंतर रहा वह काफी कम रहा है।

उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस के बीच जीत-हार का अंतर महज एक फीसदी रहा। इससे पहले के चुनावों में जीत-हार का अंतर छह से सात फीसदी का होता था इससे जाहिर होता है कि बीजेपी को किस कदर हिमाचल के लोग पसंद कर रहे हैं।

Share:

Next Post

‘पति ने दोस्तों के साथ सोने को किया मजबूर, वीडियो बना वायरल करने की दी धमकी’

Sat Dec 10 , 2022
बेंगलुरू: बेंगलुरू में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर महिला ने अपने टेक्निकल एक्सपर्ट पति के खिलाफ जिस तरह के सनसनीखेज आरोप लगाए हैं, उससे साफ हो जाता है कि गरीब और कम शिक्षित महिलाओं के साथ ही उच्च शिक्षित और आत्मनिर्भर महिलाओं के साथ भी घरेलू हिंसा और यौन अपराधों को खतरा कम नहीं है. थानिसांद्रा मेन […]