इंदौर न्यूज़ (Indore News)

रेलवे में रिजर्वेशन के लिए धूप में नहीं तपना पड़ेगा

  • टोकन मिलेंगे, मोबाइल पर मिलेगी जानकारी, गाड़ी में बैठकर भी नंबर देख सकेंगे यात्री

इंदौर। पश्चिम रेलवे ने इंदौर के मुख्य रिजर्वेशन ऑफिस में डिजिटल टोकन सिस्टम की शुरुआत कर दी है। इसके लिए वहां एक स्क्रीन लगाई गई है। रिजर्वेशन कराने आए यात्री स्क्रीन पर अपना मोबाइल नंबर दर्ज कर डिजिटल टोकन ले सकते हैं। मोबाइल नंबर दर्ज करने के बाद रेलवे की तरफ से संबंधित व्यक्ति के मोबाइल नंबर पर एक लिंक आ जाती है। लिंक देखकर वह पता कर सकता है कि उसका नंबर कब आने की संभावना है या फिलहाल कौनसे नंबर के रिजर्वेशन किए जा रहे हैं।


रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीना ने बताया कि पहले मैनुअली टोकन दिए जाते थे और बोर्ड में दर्शाए गए नंबरों को देखकर यात्री अपने नंबर का अंदाजा लगा पाते थे। मैनुअल टोकन लेने के बाद यदि वे किसी काम से बाहर जाते थे, तो उन्हें यह पता नहीं चल पाता था कि अब तक उनका क्रम कितना आगे बढ़ा है। इससे यह संशय बना रहता था कि उनका नंबर कहीं आ तो नहीं गया या फिलहाल कितने नंबर का रिजर्वेशन हो रहा है।

डिजिटल टोकन से यह परेशानी खत्म हो गई है। टैक्स्ट मैसेज में आई लिंक के जरिए यात्री यह लाइव देख सकेंगे कि अभी कौनसे नंबर के रिजर्वेशन हो रहे हैं। यदि रिजर्वेशन कराने आया यात्री रिजर्वेशन ऑफिस से बाहर है, तो वह पर्याप्त समय होने पर तसल्ली से अपना काम कर सकता है और मार्जिन देखकर वापस रिजर्वेशन ऑफिस आ सकता है। मोबाइल पर आया एसएमस काउंटर पर दिखाकर यात्री अपना टिकट बुक करा सकते हैं।

Share:

Next Post

इंदौर-बैतूल हाईवे के लिए कन्नौद में जमीन अधिग्रहण प्रक्रिया जारी

Fri May 12 , 2023
दो साल में पूरा होना है प्रोजेक्ट, नागपुर जाना होगा आसान इंदौर। इंदौर-बैतूल के बीच बनने वाले फोर लेन हाईवे के लिए विभिन्न हिस्सों में जमीन अधिग्रहण प्रक्रिया तेजी से हो रही है। फिलहाल देवास जिले के कन्नौद में बची जमीनों का अधिग्रहण हो रहा है। इंदौर से करनावद के बीच जमीन अधिग्रहित होने के […]