मनोरंजन

एल्विश यादव मामले में नोएडा पुलिस कमिश्नरेट ने उठाया बड़ा कदम, अब सेक्टर-20 थाना पुलिस करेगी जांच

नई दिल्ली: यूट्यूबर एल्विश यादव (youtuber elvish yadav) मामले में नोएडा पुलिस कमिश्नरेट (Noida Police Commissionerate) ने बड़ा कदम उठाया है. मामले को थाना सेक्टर-49 से सेक्टर-20 थाने (Police Station Sector-49 to Sector-20 Police Station) को ट्रांसफर कर दिया गया है. कहा जा रहा है कि यह कदम इसलिए उठाया गया है क्योंकि मामले की जांच ठीक से नहीं हो रही थी. इसके कारण नोएडा पुलिस कमिश्नरेट की किरकिरी ही रही थी. अब थाना सेक्टर-20 पुलिस मामले की जांच करेगी. सब इंस्पेक्टर की जगह इंस्पेक्टर लेवल के अधिकारी मामले की जांच करेंगे. बीते दिन जांच में लापरवाही के कारण थाना सेक्टर-49 प्रभारी को पुलिस कमिश्रर ने लाइन हाजिर भी किया था.

इस एक्शन पर पुलिस का कहना था कि थाना प्रभारी को थाना क्षेत्र में अपराध नियंत्रण पर प्रभावी अंकुश न लगा पाने के कारण रिजर्व पुलिस लाइन स्थानांतरित किया गया है. बताते चलें कि थाना सेक्टर-49 में एल्विश सहित छः लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई थी. इन पर नोएडा में रेव पार्टी के दौरान सांप का जहर सप्लाई करने का आरोप है. इस मामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार भी किया था. इसमें राहुल, टीटूनाथ, जयकरन, नारायण और रविनाथ था. इस मामले में दो ऐसे ऑडियो क्लिप पुलिस के हाथ लगे हैं, जो एल्विश यादव की मुश्किलों को बढ़ा सकते हैं.


इन ऑडियो क्लिप्स में गिरफ्तार आरोपी राहुल यादव PFA मेंबर को बता रहा है कि कैसे एल्विश यादव की पार्टियों में जहर लाया जाता है और पुलिस भी वहां जाकर चेकिंग करने से बचती है. दरअसल, मेनका गांधी की एनजीओ पीपल्स फॉर एनिमल्स (PFA) ने सांपों की तस्करी करने वालों पर जाल बिछाया था. कई दिनों से राहुल यादव नाम के एक शख्स से पीएफए की टीम बातचीत कर रही थी. इसी बातचीत में पीएफए की टीम को सांप और सांप के जहर की तस्करी का सबूत मिला था. इस स्टिंग ऑपरेशन के दौरान राहुल ने कई बार एल्विश यादव की पार्टियों में जहर का इस्तेमाल होने का जिक्र किया.

पीएफए मेंबर ने जब एल्विश यादव की पार्टी का जिक्र किया तो राहुल ने कहा- वो प्रोग्राम तो मैंने किया था, लेकिन मैं बंदों को छोड़कर वापस आ गया था. वहां पर विदेशी ही थे सारे, वो किसी विदेशी की बर्थ डे पार्टी थी. दिल्ली के छतरपुर में वो पार्टी की गई थी. राहुल ने इसे रेव पार्टी बताया और दावा किया कि वो ऐसे प्रोग्राम करने विदेश तक जाता है. ये काम वो 15 साल से कर रहा है. ऑडियो में राहुल ने भी कहा कि उसके पास कई तरह के कोबरा सांप भी हैं और इस तरह की पार्टी नोएडा में भी होती हैं. राहुल के मुताबिक ये पार्टीज एल्विश यादव की थी.

Share:

Next Post

MP के सलकनपुर मंदिर के पास लगी दुकानों में लगी आग

Mon Nov 6 , 2023
सलकनपुर। प्रसिद्ध देवी धाम सलकनपुर मंदिर (Salkanpur Temple) के पास लगी दुकानों में देर रात अज्ञात कारणों से अचानक आग लग गई। आगजनी में कई दुकानें इसकी चपेट में आ गई। वहीं दो दुकानें पूरी तरह जलकर राख हो गई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड (fire brigade) ने आग पर काबू पाया गया। आगजनी में […]