बड़ी खबर

नोएडा का ट्वीन टॉवर ध्वस्त, 3700Kg बारूद से 12 सेकेंड में जमींदोज हुई बिल्डिंग; देखें VIDEO


नोएडा: नोएडा के ट्वीन टॉवर को विस्फोट से धवस्त कर दिया गया है. अब से महज कुछ मिनट पहले इस बिल्डिंग को विस्फोट करके उड़ा दिया गया. सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर आज दोपहर 2:30 बजे ये दोनों टॉवर जमींदोज हो गए. इस काम में मुंबई की कंपनी एडिफिस इंजीनियरिंग और दक्षिण अफ्रीकी सहयोगी जेट डिमोलिशन को लगाया गया था. 32 मंजिला एपेक्स (100 मीटर) व 29 मंजिला सियान (97 मीटर) टॉवर में 3700 किलोग्राम विस्फोटक लगाकर रिमोट के जरिए विस्फोट कराया गया. विस्फोट के दौरान एहतियात के तौर पर आसपास की सड़कों को बंद कर दिया गया था.


सुपरटेक बिल्डर को सेक्टर-93ए में 23 दिसंबर 2004 को एमरॉल्ड कोर्ट के नाम पर भूखंड आवंटित हुआ, जिसमें 14 टाॅवरों का नक्शा पास हुआ. इसके बाद योजना में 3 बार संशोधन हुआ और बिल्डर को 2 नए टाॅवरों के निर्माण की मंजूरी दे दी गई. ये दोनों टाॅवर ग्रीन पार्क, चिल्ड्रन पार्क और 2 मंजिला कमर्शियल कॉम्प्लेक्स की जमीन पर बनाए गए, जिन्हें आज ट्विन टाॅवर्स के नाम से जाना जाता है. ट्विन टॉवरों के निर्माण में कानून का जमकर उल्लंघन होने के आरोप साबित होने पर 31 अगस्त 2021 को सुप्रीम कोर्ट ने इन्हें 30 नवंबर, 2021 तक गिराने और खरीदारों को 12 प्रतिशत ब्याज के साथ पैसे लौटाने का आदेश दिया था.

Share:

Next Post

सस्ते हो गए Samsung, Oneplus और Oppo समेत ये 8 Smartphone; देखें नई कीमत

Sun Aug 28 , 2022
नई दिल्ली। Smartphone खरीदने का प्लान है, तो आपके लिए खुशखबरी है। दरअसल, अगस्त के महीने में कई दमदार फोन सस्ते हो गए हैं। यहां हमने कुछ ऐसे फोन की लिस्ट तैयार की है, जिन्हें इस महीने कीमत में कटौती देखी है। इनमें सैमसंग, वनप्लस, ओप्पो और वीवो शामिल हैं। अगर आप भी नया फोन […]