टेक्‍नोलॉजी

Noise ने भारत में लॉन्‍च की अपनी (TWS) ईयरबड्स और स्‍मार्टवाच, जानें फीचर्स व कीमत

इलेक्‍ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी Noise ने अपने लेटेस्‍ट व दमदार Noise ColorFit Pro 3 Assist स्मार्टवॉच और Noise Buds VS103 ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) ईयरबड्स भारत में लॉन्च कर दियें हैं। ColorFit Pro 3 Assist स्मार्चवॉच में आयातकार डायल है और यह पांच कलर में मिलेगा। इसमें ट्रेंडिंग फीचर्स जैसे SpO2 और 14 स्पोर्ट्स मोड हैं। इसके अलावा इसमें हर्ट रेट मॉनिटर भी है। Noise Buds VS103  दो कलर में उपलब्ध है और इसकी बैटरी को लेकर 18 घंटे के बैकअप का दावा किया गया है।

Noise ColorFit Pro 3 Assist और Noise Buds VS103 की कीमत
Noise ColorFit Pro 3 Assist की कीमत 5,999 रुपये रखी गई है। इसे जेट ब्लैक, जेट ब्लू, रोज पिंक, स्मोक ग्रीन और स्मोक ग्रे कलर में खरीदा जा सकता है। इसकी कीमत 3,999 रुपये है और बिक्री Noise की वेबसाइट से हो रही है। Noise Buds VS103 की कीमत 2,999 रुपये रखी गई है, लेकिन ऑफर के तहत इसे अमेजन 1,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसे ब्लैक और व्हाइट कलर में खरीदा जा सकता है।

Noise ColorFit Pro 3 Assist फीचर्स



Noise ColorFit Pro 3 Assist में 1.55 इंच की TFT LCD डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 320×360 पिक्सल है। इसमें राइट साइड में एक बटन है। इसके अलावा इसमें हर्ट रेट सेंसर के अलावा SpO2 सेंसर और अमेजन एलेक्सा का सपोर्ट है। इसमें फाइंड माय फोन के अलावा हैंड वॉश रिमाइंड, सेडेंटरी रिमाइंडर और वेक गेस्चर, स्ट्रेस मॉनिटरिंग, स्लीप मॉनिटरिंग, स्लीप ट्रैकिंग और स्पोर्ट मोड्स हैं।

इस वॉच की बॉडी पॉलीकार्बोनेट की है और वॉटर रेसिस्टेंट के लिए इसे 5ATM की रेटिंग मिली है। इसकी बैटरी को लेकर 10 दिनों के बैकअप का दावा किया गया है। इसमें 300mAh की बैटरी है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ v5 है।

Noise Buds VS103 के फीचर्स
Noise Buds VS103 में 10mm का ड्राइवर है और बड्स के साथ टच का कंट्रोल है। इसमें गूगल असिस्टेंट का भी सपोर्ट है। इसकी बैटरी को लेकर 18 घंटे के बैकअप का दावा किया गया है। चार्जिंग के लिए इसमें यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है। यह ईयरबड्स क्विक पेयरिंग फीचर के साथ आता है।

Share:

Next Post

Motorola ने लॉन्‍च किये दो आकर्षक फोन, मिलेगा 108MP कैमरा, जानें कीमत व अन्‍य खूबियां

Fri Aug 6 , 2021
Lenovo के स्‍वामित्‍व वाली कंपनी Motorola ने अपने लेटेस्‍ट Motorola Edge S Pro स्मार्टफोन को Motorola Edge S के अपग्रेड वर्ज़न के रूप में लॉन्च कर दिया गया है। इस फोन में 144 हर्ट्ज़ ओलेड डिस्प्ले, पेरिस्कोप लेंस के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 30 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट शामिल होगा। मोटोरोला एज एस […]