टेक्‍नोलॉजी

Nokia G50 5G फोन जल्‍द लेगा धमाकेदार एंट्री, लीक हो गए फीचर्स

लंबे समय से खबरे आ रही है कि Nokia जल्‍द ही अपना लेटेस्‍ट Nokia G50 5G स्मार्टफोन जल्‍द ही लॉन्‍च करेगी। हाल ही में फिनिश कंपनी ने गलती से इस स्मार्टफोन की जानकारी अपने फ्रांस के Nokia Mobile इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा की थी, लेकिन कुछ देर बाद ही उस पोस्ट को डिलीट कर दिया गया। वहीं, अब लेटेस्ट रिपोर्ट में नोकिया जी50 5जी स्मार्टफोन के प्रेस रेंडर्स और प्रमुख स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी साझा की गई है। इससे इशारा मिलता है कि यह फोन जल्द ही लॉन्च किया जाने वाला है। लीक रेंडर्स के मुताबिक फोन में दो कलर ऑप्शन मिल सकते हैं, जो कि इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा की गई तस्वीर के समान ही हैं।

Winfuture.de की लेटेस्ट रिपोर्ट में Nokia G50 5G फोन के रेंडर्स और प्रमुख स्पेसिफिकेशन की जानकारी लीक की गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, यह फोन दो कलर ऑप्शन में दस्तक देगा वो हैं मिडनाइट सन और ब्लू। बता दें, फ्रांस के Nokia Mobile इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए लीक हुई तस्वीर में भी यह फोन इन्हीं दो कलर ऑप्शन में देखा गया था। इसके अलावा, फ्रंट में सेल्फी कैमरा के लिए नॉच डिस्प्ले देखा जा सकता है।



वहीं, बैक पैनल पर कैमरा सेटअप सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल में स्थित है, जिसमें तीन कैमरा सेंसर एक एलईडी फ्लैश के साथ स्थित हैं। बता दें, इंस्टाग्राम पोस्ट में जानकारी दी गई थी कि फोन का प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का होगा।

लीक स्पेसिफिकेशन्स की बात करें, तो नोकिया जी50 5जी फोन Android 11 पर काम करेगा। इसमें 6.38 इंच एचडी+ (720 x 1560 पिक्सल) डिस्प्ले दिया जाएगा। वहीं, फोन स्नैपड्रैगन 480 प्रोसेसर से लैस होगा, जिसके साथ 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मिल सकती है। फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का होगा। फोन की बैटरी 4,850एमएएच की होगी।

नोकिया ब्रांड लाइसेंस HMD Global ने फिलहाल नोकिया जी50 स्मार्टफोन से जुड़ी किसी प्रकार की जानकारी का खुलासा नहीं किया है। हालांकि पुरानी रिपोर्ट्स में जानकारी मिली थी कि यह नोकिया का सबसे किफायती 5जी नोकिया फोन होगा जिसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर मौजूद होगा।

Share:

Next Post

MP : एक और पिटाई का वीडियो वायरल, आरोपी ने किन्‍नर को मारे थप्पड़ और लात घूंसे, तलाश में जुटी पुलिस

Thu Sep 2 , 2021
होशंगाबाद । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में एक बार फिर बेरहमी और पिटाई का वीडियो वायरल (beating video viral) हुआ है. होशंगाबाद (hoshangabad) में एक बदमाश ने पहले किन्नर (transgender) को बेरहमी से पीटा और फिर उसका वीडियो बनवाकर वायरल भी कर दिया. इस मामले में पुलिस ने केस तो दर्ज (case registered) कर लिया […]