बड़ी खबर

आय में आई भारी गिरावट के बाद 14000 नौकरियां खत्म करेगी नोकिया


नई दिल्ली । नोकिया (Nokia) तीसरी तिमाही की (Of the Third Quarter) आय में आई भारी गिरावट के बाद (After Huge Decline in Income) 14000 नौकरियां (14000 Jobs) खत्‍म करेगी (Will Eliminate) ।


फिनलैंड की टेलीकॉम उपकरण दिग्गज नोकिया की तीसरी तिमाही में शुद्ध बिक्री सालाना आधार पर 20 फीसदी घटकर 4.98 बिलियन यूरो रह गई, जबकि 5जी की बिक्री के कारण कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 69 फीसदी गिरकर 133 मिलियन यूरो हो गया, जिसके बाद भारी छंटनी हुई। अमेरिका जैसे प्रमुख बाजारों में उपकरण धीमे हो गए।

वर्तमान में नोकिया में 86,000 कर्मचारी हैं। इस बीच कंपनी कर्मचारियों की संख्या घटाकर 72,000 से 77,000 के बीच लाने की योजना बना रही है।

Share:

Next Post

देश के भीतर बैठे दुश्मनों को संभालने की जिम्मेदारी युवाओं की, नव मतदाता सम्मेलन में बोले कैलाश विजयवर्गीय

Thu Oct 19 , 2023
भाजयूमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या भी हुए शामिल इंदौर (Indore)। भाजपा राष्ट्रीय महासचिव एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 से प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय जिस वर्ग के बीच में जाते हैं, उसके जैसे ही हो जाते हैं। गुरुवार को नरसिंह वाटिका में नव मतदाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कैलाश विजयवर्गीय खुद युवा बन गए। उन्होंने […]