भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

मप्र पंचायत चुनाव के लिए नामांकन 13 से

  • नॉमिनेशन फॉर्म के साथ देना होगा नो ड्यूज सर्टिफिकेट

भोपाल। पंचायत चुनावों के लिए सरपंच, जनपद पंचायत और जिला पंचायत सदस्य के उम्मीदवारों को नॉमिनेशन फॉर्म के साथ पंचायत का नो ड्यूज सर्टिफिकेट प्रस्तुत करना होगा। यह नो ड्यूज सर्टिफिकेट निर्वाचन के पहले के वित्त वर्ष तक का होना आवश्यक होगा। मप्र में पंचायत चुनावों के पहले चरण के तहत 6 जनवरी को होने वाले मतदान के लिए नामांकन 13 दिसंबर से शुरू हो जाएंगे। राज्य निर्वाचन आयोग ने साफ किया है कि सरपंच, जनपद पंचायत और जिला पंचायत सदस्यों के उम्मीदवारों को नामांकन फॉर्म के साथ पंचायतों से नो ड्यूज सर्टिफिकेट भी लगाने होंगे। अगर नो ड्यूज सर्टिफिकेट नहीं लगेगा तो नामांकन निरस्त कर दिया जाएगा। राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव बीएस जामोद ने कहा कि नो ड्यूज सर्टिफिकेट निर्वाचन की घोषणा के पूर्व के वित्त वर्ष तक का प्रस्तुत करना होगा।



निर्धारित फॉर्मेट में नो ड्यूज सर्टिफिकेट ग्राम पंचायत के लिए सचिव, जनपद पंचायत के लिए सीईओ, जनपद पंचायत और जिला पंचायत के लिए सीईओ, जिला पंचायत जारी करेंगे। उम्मीदवार जिस पंचायत के लिए नामांकन भर रहा है, उसे उस पंचायत का नो ड्यूज सर्टिफिकेट प्रस्तुत करना होगा। यदि उम्मीदवार इससे पहले किसी अन्य पंचायत का पदाधिकारी, सदस्य रहा है तो उसे पूर्व पंचायत का भी नो ड्यूज सर्टिफिकेट प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। इसका मतलब है कि यदि कोई उम्मीदवार पूर्व में सरपंच रहा है और अब जनपद, जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लडऩा चाहता है, तो उसे जनपद, जिला पंचायत के साथ-साथ ग्राम पंचायत का भी नो ड्यूज सर्टिफिकेट प्रस्तुत करना होगा। यदि कोई पूर्व जनपद पंचायत सदस्य या जिला पंचायत सदस्य ग्राम पंचायत के सरपंच का चुनाव लडऩा चाहता है, तो उसे ग्राम पंचायत के साथ-साथ संबंधित जिला, जनपद पंचायत का भी नो ड्यूज सर्टिफिकेट प्रस्तुत करना होगा।

नामांकन मंगलवार से
पहले चरण के मतदान के लिए नामांकन फॉर्म 13 से 20 दिसंबर तक लिए जाएंगे। नामांकन फॉर्म की पड़ताल 21 दिसंबर को होगी। उम्मीदवार को नाम वापस लेने का मौका 23 दिसंबर तक रहेगा। 23 दिसंबर को ही चुनाव चिह्न भी दे दिए जाएंगे। जिला पंचायत सदस्य के उम्मीदवार को 8 हजार रुपए, जनपद पंचायत सदस्य के उम्मीदवार को 4 हजार रुपए, सरपंच पद के उम्मीदवार को 2 हजार रुपए एवं पंच पद के उम्मीदवार को 400 रुपये नामांकन फॉर्म के साथ जमा कराने होंगे। अजा, अजजा, अन्य पिछड़ा वर्ग या महिला उम्मीदवार को आधी राशि ही जमा करनी होगी।  

Share:

Next Post

अमेरिका में रॉकेट की रफ्तार से बढ़ी महंगाई, 1982 के बाद फिर 6.8 फीसदी पर आई

Sun Dec 12 , 2021
नई दिल्ली। जहां एक ओर भारत में लोग महंगाई की मार से परेशान हैं, तो अमेरिका के लोगों का भी बुरा हाल है। हाल ये है कि देश में मुद्रास्फीति रॉकेट की रफ्तार से आगे बढ़ रही है और यह साल 1982 के बाद एक बार फिर से 6.8 फीसदी के स्तर पर पहुंच गई […]