नई दिल्ली । उत्तर पूर्वी दिल्ली के(North East Delhi) दयालपुर(Dayalpur) इलाके में बच्ची के साथ दुष्कर्म (rape)के बाद उसकी हत्या(murder)की वारदात से सबको झकझोर (shocked everyone)दिया है। पड़ोस में अपनी ताई के घर बर्फ देने गई मासूम अपने घर वापस नहीं लौटी। परिजनों ने बताया कि बच्ची की बीते सप्ताह से तबियत ठीक नहीं चल रही थी। शनिवार को उसके स्वास्थ्य में थोड़ा सुधार हुआ था। ऐसे में उसने अच्छा भोजन खाने की इच्छा जताई थी। घर में ईद पर भोजन बनाने की तैयारी चल रही थी,लेकिन खुशियां कुछ देर बाद मातम में बदल गया। उधर,मृतका की मां का रो-रोकर बुरा हाल है। उन्होंने वारदात के बाद से खाने का निवाला तक मुंह में नहीं डाला है। उनका कहना है कि जब तक बेटी के साथ घिनौनी हरकत करने वाले लोगों को सजा नहीं मिल जाती तब तक मैं सुकून से कैसे खा पी सकती हूंपुलिस उपायुक्त आशीष मिश्रा ने बताया कि शनिवार रात करीब 8:41 बजे बच्ची के साथ यौन उत्पीड़न की पीसीआर कॉल मिली थी। पुलिस टीम जब घटना स्थल पर पहुंची तब तक परिजन बच्ची को अस्पताल ले जा चुके थे। क्राइम और एफएसएल की टीमों ने मौके से जरूरी सुराग जुटाए हैं। टीमें सीसीटीवी की फुटेज की मदद से आरोपी की पहचान में जुटी हैं।
लोगों ने प्रदर्शन किया
स्थानीय लोगों ने रविवार दोपहर नाला रोड पुलिया के पास एकत्र होकर प्रदर्शन किया। लोगों ने आरोपी सख्त सजा दिलाने की मांग की। सूचना मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। जल्द आरोपी की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने का आश्वासन देकर लोगों को शांत कराया। इसके बाद पीड़ित के घर के आसपास बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए थे। देर रात लोगों ने न्याय की मांग को लेकर मार्च निकाला।
राजनीतिक बयान दे रही आप
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने आप नेताओं द्वारा दिए गए बयान को लेकर पलटवार किया है। उन्होंने कहा है कि लगभग 12 साल पहले निर्भया हत्याकांड पर आप ने राजनीति की थी और आज तक इनके नेता मासूम बच्चियों के साथ होने वाले अपराध पर राजनीतिक बयानबाजी करते हैं। मासूमों से घिनौने अपराध निंदनीय हैं और ऐसा नही होना चाहिए।
‘वारदात ने सबको झकझोर दिया’
दयालपुर इलाके में बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद हुई हत्या के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में भाजपा की चार इंजन की सरकार होने के बावजूद बेटियां असुरक्षित हैं। इस घटना ने सबको झकझोर दिया है। उधर,नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों को कड़ी सजा दिलाने की मांग की है। आप पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है,दिल्ली में नौ साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म और हत्या की घटना ने सबको झकझोर दिया है। दिल्ली की कानून व्यवस्था को भाजपा ने बिगाड़कर रख दिया है। भाजपा की चार इंजन वाली सरकार में भी हमारी बेटियां सुरक्षित नहीं हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और उनकी चार इंजन वाली सरकार को जवाब देना चाहिए। बेटियों को जवाब के साथ न्याय भी चाहिए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved