विदेश

उत्तर कोरिया ने पूर्वी जल क्षेत्र में दागी एक और मिसाइल, अमेरिका करेगा युद्धाभ्यास

सियोल। दक्षिण कोरिया ने शुक्रवार को कहा कि उत्तर कोरिया ने अपने पूर्वी जल क्षेत्र की ओर एक बैलेस्टिक मिसाइल दागी है। दक्षिण कोरिया के ‘ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ’ ने एक बयान में कहा कि मिसाइल ने उत्तर कोरिया के पूर्वी जलक्षेत्र की ओर उड़ान भरी, लेकिन उन्होंने इस बारे में और कोई जानकारी नहीं दी कि मिसाइल कितनी दूर तक गई।

उत्तर कोरिया ने हाल के हफ्तों में कई मिसाइलों और हथियारों का परीक्षण किया है। ताजा परीक्षण दक्षिण कोरिया के 12 दिवसीय वार्षिक सैन्य अभ्यास ‘होगुक’ के अंतिम दिन किया गया है। इस साल इस अभ्यास में अमेरिकी सैनिकों ने भी हिस्सा लिया है, जिनकी संख्या के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।

इस बीच, दक्षिण कोरियाई और अमेरिकी वायु सेनाओं ने अगले सप्ताह व्यापक प्रशिक्षण आयोजित करने की योजना बनाई है। दक्षिण कोरिया व अमेरिका के ऐसे नियमित सैन्य अभ्यास को उत्तर कोरिया अपने ऊपर हमले की तैयारियों के तौर पर देखता है। हालांकि, दक्षिण कोरिया और अमेरिका का कहना है कि वे रक्षा के लिए ये अभ्यास करते हैं।


परमाणु परीक्षण चिंताजनक : आईएईए
विश्व निकाय के परमाणु प्रमुख राफेल ग्रोसी ने कहा कि उत्तर कोरिया द्वारा किया जाने वाला नया एटमी परीक्षण चिंताजनक होगा और यह इस बात की पुष्टि करेगा कि उसका परमाणु कार्यक्रम तेज गति से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी को सातवें परीक्षण की तैयारियों के संकेत मिले हैं, लेकिन उसे ऐसा कोई संकेत नहीं मिला है कि परमाणु विस्फोट का खतरा करीब है। ग्रोसी ने कहा, और परीक्षणों का मतलब जाहिर है कि वे तैयारियों को अंतिम रूप दे रहे हैं और शस्त्रागार का निर्माण कर रहे हैं, इसलिए हम बहुत, बहुत करीब से इस पर नजर रख रहे हैं। उन्होंने कहा, हमें उम्मीद है कि ऐसा न हो, लेकिन दुर्भाग्यवश संकेत ऐसे ही दिख रहे हैं।

Share:

Next Post

दक्षिणी फिलीपींस में भारी बारिश से बाढ़ और भूस्खलन, अब तक 72 की मौत

Sat Oct 29 , 2022
मनीला। फिलीपींस के एक दक्षिणी प्रांत में रातभर बारिश की वजह से आई बाढ़ और भूस्खलन में अब तक 72 लोगों की खबर सामने आई है। इसके अलावा नौ लोगों के लापता होने की खबर है। बताया गया है कि इस बारिश की वजह से प्रांत में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई, जिसके चलते […]