इंदौर न्यूज़ (Indore News) बड़ी खबर मध्‍यप्रदेश

कल इंदौर में नहीं चलेगी एक भी कार, हाईकोर्ट जस्टिस ई रिक्शा से आयेंगे दफ्तर; यह है महापौर का आदेश

इंदौर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की आर्थिक राजधानी और देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर (Indore) में 22 सितंबर के दिन एक भी कर सड़कों पर दौड़ती नजर नहीं आएगी। दरअसल शुक्रवार के दिन इंदौर में नो कार डे (No Car Day) मनाया जाएगा। इसकी अपील महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा सभी जनता से की गई है। यह अपील पर्यावरण (Environment) को बेहतर बनाने के लिए की गई है। अगर पूरे दिन इंदौर में एक भी कर नहीं चलाई जाएगी तो प्रदूषण (pollution) को कम किया जा सकेगा और इसमें भी इंदौर सबसे सर्वश्रेष्ठ बंद कर ऊबरेगा। ऐसे में अगर आपके पास कर के अलावा कोई भी ऑप्शन नहीं है तो आप लोक परिवहन, ई बाइक, साइकिल का उपयोग कर सकते हैं।


इसको लेकर हुई बैठक में महापौर भार्गव (Mayor Pushyamitra Bhargava) ने कहा कि शहर को स्वच्छता के साथ वायु गुणवत्ता (air quality) में सबसे आगे ले जाना है। इसके लिए वायु प्रदुषण को कम करना सबसे ज्यादा जरुरी है। नो कार डे इसमें बेहतर मदद करेगा। इसके लिए एक अभियान भी चलाया जा रहा है जिसके तहत 22 सितंबर (22 September) के दिन नो कार डे मनाया जाएगा।

ऐसे में इंदौर की कोई भी जनता शहर में कार चलाती हुई नजर नहीं आएगी। कार के अलावा जनता को लोक परिवहन बस, साइकल, बाइक का अधिक से अधिक उपयोग करने की सलाह दी गई है। खास बात ये है कि नो कार डे वाले दिन माय बाइक की संख्या बढ़ा दी जाएगी। इसको लेकर भी चर्चा की जा रही है।

Share:

Next Post

CM शिवराज ने किया आदि शंकराचार्य की 108 फुट ऊंची प्रतिमा का अनावरण

Thu Sep 21 , 2023