मनोरंजन

बिना मेहनत के कुछ नहीं मिलताः अमिताभ बच्चन

KBC के सेट पर 12 घंटे काम करते हैं अमिताभ

मुंबई। महानायक अमिताभ बच्चन इन दिनों के केबीसी की शूटिंग कर रहे हैं। केबीसी को काफी पसंद किया जा रहा है। शो के शुक्रवार के एपिसोड में एक्टर रितेश देशमुख ने एंट्री ली थी।

अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर केबीसी से जुड़े किस्से, फोटोज फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं। कई बार वो फैंस को सीख भी देते हैं। अपने पिता हरिवंश राय बच्चन की पंक्तियां भी शेयर करते रहते हैं। अब अमिताभ ने बताया कि जिंदगी में मेहनत कितनी जरूरी है। बिना संघर्ष और मेहनत के कुछ नहीं मिलता है। उन्होंने बताया कि वो खुद भी कितनी मेहनत करते हैं।

77 वर्षीय अमिताभ ने फोटो पोस्ट कर लिखा- at work…केबीसी के सेट पर सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक। उसके बाद यहां रिकॉर्डिंग के लिए। बिना मेहनत किए जीवन में कुछ मिलता नहीं। बाबूजी कहते थे, ”जब तक जीवन है तब तक संघर्ष है।” फोटो में अमिताभ रिकॉर्डिंग स्टूडियों में बैठे नजर आ रहे हैं। अमिताभ की इस पोस्ट को काफी पसंद किया जा रहा है। बता दें कि अमिताभ सोशल मीडिया पर बहुत सक्रिय हैं।

वर्कफ्रंट पर अमिताभ बच्चन के हाथ में कई बड़े प्रोजेक्ट्स हैं। एक प्रोजेक्ट की तो शुक्रवार को ही अनाउसमेंट हुई हैं। अमिताभ नाग अश्विन की फिल्म में नजर आएंगे। इस फिल्म में प्रभास और दीपिका भी अहम रोल में होंगे। इसके अलावा अमिताभ अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र में नजर आएंगे. इस फिल्म में आलिया भट्ट, रणबीर कपूर लीड रोल में हैं. फिल्म को लेकर जबरदस्त हाइप है। अमिताभ झुंड, चेहरे जैसी फिल्मों में भी दिखेंगे। चेहरे में इमरान हाशमी लीड रोल में हैं। अमिताभ लगातार काम कर रहे हैं।

Share:

Next Post

राष्ट्रपति ट्रम्प 17 को व्हाइट हाउस की बालकनी से कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित

Sat Oct 10 , 2020
लॉस एंजेल्स । राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प 17 अक्टूबर को दक्षिणी लान में एकत्रित सैकड़ों रिपब्लिकन कार्यकर्ताओं को व्हाइट हाउस की बालकनी से संबोधित करेंगे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार व्हाइट हाउस जनसभा के लिए निमंत्रण भेजे जा रहे हैं। राष्ट्रपति चुनाव के लिए वैयक्तिक मतदान 3 नवम्बर को होने हैं, जबकि पोस्टल मतदान की प्रक्रिया शुरू […]