मनोरंजन

Priyanka Chopra ने पति Nick Jonas के साथ शेयर की ये Photo, आप भी हो जाएंगे रोमांटिक

नई दिल्ली। ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और उनके पति निक जोनास (Nick Jonas) ने अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर तीन साल साथ रहने का जश्न मनाया है. दोनों ने जुलाई 2018 में अपनी डेट नाइट्स के दौरान क्लिक की गई खूबसूरत थ्रोबैक तस्वीरें साझा कीं. दोनों ही तस्वीरों में कमाल लग रहे हैं. साथ ही दोनों कोजी होते भी नजर आ रहे हैं. फोटो को देखकर दोनों का प्यार साफ जाहिर हो रहा है. अब से कुछ ही घंटे पहले प्रियंका चोपड़ा ने ये तस्वीर शेयर की हैं.

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने तस्वीर शेयर करते हुए इंस्टाग्राम पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ‘मेरा सब कुछ, आज 3 साल हो गए. एक ही समय में लगता है मानो बस कल की ही बात हो, वहीं ऐसा भी लगता है जैसा जमाना बीत गया. मैं तुमसे प्यार करता हूं.’ प्रियंका ने निक जोनस (Nick Jonas) का हाथ थामे तस्वीर शेयर की, जिसमें दोनों बेहद करीब नजर आ रहे हैं. दोनों के चेहरे आपने सामने एक-दूसरे से टच कर रहे हैं. तस्वीर में प्रियंका अपनी रिंग भी फ्लॉन्ट कर रही हैं.
वहीं निक जोनस (Nick Jonas) ने भी एक तस्वीर पोस्ट की है. उन्होंने लिखा, ‘हमें साथ रहते आज तीन साल हो गए.’ इस पर प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने कमेंट में लिखा, ‘पूछने के लिए शुक्रिया जान.’ इस तस्वीर में दोनों एक दूसरे के सामने बैठ कर खाना एन्जॉय करते नजर आ रहे हैं. दोनों के पीछे बहता पानी दिख रहा है.



प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने रविवार को ही अपना 39 वां जन्मदिन मनाया है. उसकी तस्वीरें भी उन्होंने शेयर की हैं. पूल पार्टी करती प्रियंका उन तस्वीरों में नजर आ रही हैं. प्रियंका ने बेहद शानदार तरीके से अपना जन्मदिन मनाया है. तस्वीरों में आप देख सकते हैं प्रियंका अपने पति निक जोनस के साथ पूल साइड में मस्ती करती नजर आ रही हैं. इन तस्वीरों को पोस्ट करने के साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया पर फैंस और अपने चाहने वालों को जन्मदिन की शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद कहा है. साथ ही उन्होंने उनका दिन खास बनाने के लिए निक जोनस (Nick Jonas) को भी शुक्रिया कहा है.

Share:

Next Post

पेगासस जासूसी : विपक्ष बना रहा सरकार के खिलाफ रणनीति, TMC और AAP ने दिया चर्चा का नोटिस

Tue Jul 20 , 2021
दिल्ली। इस्राइली स्पाइवेयर पेगासस के जरिए अवैध फोन टैपिंग के आरोपों पर सरकार को घेरने की रणनीति पर फैसला करने के लिए विपक्षी दल आज सुबह संसद भवन में बैठक करेंगे। बैठक सुबह 10 बजे शुरू होगी। विपक्षी दलों ने इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से स्पष्टीकरण की मांग की है। सोमवार को मानसून […]