उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News) विदेश

दुर्घटना मामले में जर्मन कंपनी लैंक्सेस के डायरेक्टर को नोटिस जारी

नागदा (Nagda)। उज्जैन जिले के औद्योगिक नगर नागदा (Industrial Nagar Nagda) में बहुराष्ट्रीय जर्मनी कंपनी लैंक्सेस उद्योग (German multinational company Lanxess Industries) में गत दिनों हुई एक दुर्घटना के मामले को औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा विभाग ने एक बार फिर गंभीरता से लिया है।
दुर्घटना में ठेका मजदूर राकेश यादव घायल हुआ था। इस पूरे मामल की जांच के बाद उद्योग प्रबंधक की लापरवाही सामने आई थी। जांच के बाद शनिवार को कंपनी के हेड ऑफिस मुंबई में कार्यरत डायरेक्टर बलराम गौविंद खोट के नाम शौकॉज नोटिस जारी हुआ। इस नोटिस में साफ खुलासा किया गया है कि प्रबंधन की लापरवाही एवं कारखाना में सुरक्षा नियमों का उल्लघंन करने से दुर्घटना हुई। सात दिनों में डायरेक्टर से स्पष्टीकरण मांगा गया है। यह शोकॉज हेल्थ एंड सैफटी डिपार्टमेंट के संभागीय कार्यालय उज्जैन से जारी किया गया। नोटिस में दो धारा 7 ए 2 (बी) तथा 7 ए 2(सी) के तहत न्यायलय में अपराघिक प्रकरण दर्ज करने का खुलासा किया गया है।

 

नोटिस की पुष्टि

हिमांशु ने बताया लैंक्सेस कंपनी के डायरेक्टर बलराम पुत्र गोविंद खोट को नोटिस जारी कर दिया गया है। जब उनसे पूछा गया कि लापरवाही प्रबंधक के खिलाफ कब तक अपराधिकक प्रकरण दर्ज किया जाएगा। उनका कहना थाकि अपराध की दो धाराओं में शोकॉज नोटिस दिया गया है। सात दिनों में जवाब मांगा गया है। जवाब मिलने के बाद ही उचित कार्यवाही संभव है।

विदित हो कि गत अगस्त माह में इसी उद्योग में सुरक्षा साधनों में लापरवाही करने की बात सामने आई थी। एक ठेका मजदूर युसूफ पुत्र जमीर खां उम्र 40 वर्ष एक शेड का कार्य करते समय लगभग 4 मीटर उंचाई से गिरकर गंभीर घायल हुआ था।

Share:

Next Post

'दिल्ली की राबड़ी देवी...', बीजेपी का AAP पर पोस्टर वार, सुनीता केजरीवाल को घेरा

Sun Apr 28 , 2024
नई दिल्‍ली । (New Delhi) दिल्ली में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party)और बीजेपी(BJP) के बीच पोस्टर वॉर जारी है. इसी बीच दिल्ली बीजेपी ने CM केजरीवाल की पत्नी (CM Kejriwal’s wife)सुनीता केजरीवाल पर निशाना साधते हुए पूर्वी दिल्ली में पोस्टर लगा दिए हैं. इस पोस्टर पर सुनीता केजरीवाल की तस्वीर दिख रही है और […]