विदेश

Ukraine Russia War : रूसी विदेश मंत्री ने दी थर्ड वर्ल्ड वॉर के ख़तरे की चेतावनी

नई दिल्‍ली । रूस और यूक्रेन का युद्ध (russia and ukraine war) पिछले दो महीने से जारी है. इस बीच सोमवार को रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव (Foreign Minister Sergei Lavrov) ने सोमवार को बड़ा बयान दिया. उन्होंने यूक्रेन के साथ शांति वार्ता जारी रखने की बात तो की है लेकिन साथ ही तृतीय विश्व युद्ध (third World war) के “वास्तविक” खतरे की चेतावनी भी दे डाली. इसके साथ ही, रूस की समाचार एजेंसियों से बात करते हुए, सर्गेई लावरोवी ने शांति वार्ता को लेकर यूक्रेन के नजरिए की आलोचना करते हुए कहा, “अच्छी इच्छा की अपनी सीमाएं होती हैं. लेकिन अगर यह दोनों तरफ से बराबर नहीं है तो यह बातचीत की प्रक्रिया में मदद नहीं करता है.”


उन्होंने आगे कहा कि ‘लेकिन हम यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की की टीम के साथ बातचीत कर रहे हैं और यह वार्ता जारी रहेंगी’. हालांकि, इस दौरान उन्होंने ज़ेलेंस्की पर बातचीत का “नाटक” करने का आरोप लगाते हुए कहा कि वे एक अच्छे एक्टर हैं. उन्होंने आगे कहा, “अगर आप ध्यान से देखें और ध्यान से पढ़ें कि वह क्या कहते हैं तो आप हजारों विरोधाभास पाएंगे.”

मौजूदा तनावों को देखते हुए रूसी विदेश मंत्री ने कहा कि ‘तीसरे विश्व युद्ध का खतरा “वास्तविक” है. उन्होंने कहा कि खतरा गंभीर है, यह वास्तविक है, आप इसे कम करके नहीं आंक सकते.’ यूक्रेन में चल रहे संघर्ष के बारे में उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास है कि समझौते पर हस्ताक्षर के साथ सब कुछ निश्चित रूप से समाप्त हो जाएगा.

रूसी विदेश मंत्री ने आगे कहा कि लेकिन इस समझौते के मापदंडों को उस समय की लड़ाई की स्थिति से परिभाषित किया जाएगा जो समझौते के वास्तविकता बनने के समय होगी.

अमेरिका की तरफ से भी आया बड़ा बयान
रविवार को अमेरिका के रक्षा और विदेश मंत्रियों ने कीव में यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की से मुलाकात की थी. एक रिपोर्ट के मुताबिक, पोलैंड में मीडिया से बातचीत में अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन ने कहा कि अमेरिका, रूस को “कमजोर” देखना चाहता है, ताकी वह अन्य देशों के लिए खतरा न बन सके है. इस बीच अमेरिका ने यूक्रेन की सरकार और 15 अन्य सहयोगी यूरोपीय सरकारों को अतिरिक्त 713 मिलियन अमेरिकी डॉलर की सैन्य सहायता की घोषणा की है.

Share:

Next Post

रिपोर्ट: पाकिस्तानी मदरसे भारत में फैला रहे आतंकवाद, कश्मीर नीति पर सेना का नियंत्रण

Tue Apr 26 , 2022
इस्लामाबाद। मदरसों के जरिए पाकिस्तान भारत में आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है। वहां करीब 40 हजार मदरसे हर साल बड़ी संख्या में आतंकी पैदा कर रहे हैं। यही नहीं, पाकिस्तान की कश्मीर नीति अब भी सेना के ही नियंत्रण में है। यही वजह है, पाकिस्तान में कोई विशेषज्ञ आतंकवाद खत्म करने पर बात नहीं […]