उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

अब तक तीन बीएलओ को नोटिस.. एक निलंबित

  • आधार कार्ड को मतदाता सूची से जोडऩे के काम में पिछड़ा उज्जैन
  • घर घर जा रहे कर्मचारियों को नहीं मिल रहा लोगों का सहयोग

उज्जैन।आधार कार्ड को मतदाता सूची से लिंक करने की मुहिम में उज्जैन जिला पीछे चल रहा है। कुछ बीएलओ इसमें रूचि नहीं ले रहे हैं। जबकि इससे कहीं ज्यादा घर-घर जा रहे कर्मचारियों को नागरिक सहयोग नहीं कर रहे। इसके चलते अभी तक निर्वाचन विभाग की गाज चार बीएलओ पर गिर चुकी है। इनमें से तीन बीएलओ को नोटिस जारी हुए हैं और एक को निलंबित कर दिया गया। उज्जैन चुनाव कार्यालय ने तीन बूथ स्तर के अधिकारियों (बीएलओ) को पिछले दिनों कार्य में लापरवाही बरतने पर नोटिस थमाए थे और दो दिन पहले एक को निलंबित कर दिया था। आधार को वोटर आईडी से लिंक करने के काम में पूरे जिले में कुल 2018 बीएलओ को लगाया गया है। इनमें से प्रत्येक बीएलओ को प्रतिदिन 30 मतदाताओं से संपर्क करने और उन्हें अपने आधार कार्ड नंबर को मतदाता पहचान पत्र से जोडऩे के लिए प्रेरित करना है। इस कार्य में अधिकांश बीएलओ कार्य गंभीरता से कर रहे हैं। लेकिन कुछ कर्मचारी अपने कत्र्तव्यों के निर्वहन में उदासीनता बरत रहे हैं। ऐसे तीन लोगों को पिछले दिनों कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। यह कार्रवाई उस समय हुई है, जब उज्जैन इस कार्य में प्रदेश के अन्य जिलों के मुकाबले काफी पीछे चल रहा है। ज्ञात रहे यह अभियान 1 अगस्त को शुरू किया गया था, जिसमें 2018 बीएलओ को आधार-वोटर आईडी लिंकिंग के लिए जिले के 14.50 लाख मतदाताओं से संपर्क करने और उन्हें प्रेरित करने का काम सौंपा गया था।


लोग नहीं कर रहे सहयोग
आधिकारिक सूत्रों के दावे के अनुसार हरसंभव प्रयास करने के बावजूद उज्जैन जिला अगस्त के अंत तक 40 फीसदी लक्ष्य प्राप्त कर पाया। जबकि इंदौर 49 प्रतिशत, भोपाल के केवल 34.45 फीसदी मतदाताओं ने अपने आधार को मतदाता पहचान पत्र से जोड़ा। स्थानीय चुनाव अधिकारियों के अनुसार उज्जैन के शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में अभी भी 60 फीसदी मतदाताओं के वोटर आईडी आधार से लिंक करना शेष हैं, क्योंकि इसके लिए बीएलओ रोज घर-घर जा रहे हैं। लेकिन लोग उनका सहयोग नहीं कर रहे हैं। शहरी क्षेत्र में तो कई मतदाता कर्मचारियों के बुलाने पर भी घर के बाहर तक नहीं आ रहे हैं। कई लोग कह रहे हैं कि इसकी उन्हें आवश्यकता ही नहीं है। ज्यादातर लोग समय नहीं होने का हवाला देकर भी घर आए कर्मचारियों से वोटर आईडी को आधार से लिंक करने के लिए इंकार कर रहे हैं।
पिछडऩे का यह सबसे बड़ा कारण है।

Share:

Next Post

स्मार्ट मीटर की प्रतिदिन 100 से अधिक शिकायतें हो रही

Tue Sep 6 , 2022
उज्जैन। स्मार्ट मीटरों की कई शिकायतें आ रही है लेकिन बदलने में विद्युत कंपनी आना कानी कर रही है। हर महीने रीडिंग के झंझट से मुक्ति और अन्य सुविधाओं का हवाला देकर विद्युत वितरण कंपनी पिछले दो साल से शहर में उपभोक्ताओं के यहां पुराने मीटर निकालकर नए स्मार्ट मीटर लगा रही है। शहर में […]