उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

स्मार्ट मीटर की प्रतिदिन 100 से अधिक शिकायतें हो रही

उज्जैन। स्मार्ट मीटरों की कई शिकायतें आ रही है लेकिन बदलने में विद्युत कंपनी आना कानी कर रही है। हर महीने रीडिंग के झंझट से मुक्ति और अन्य सुविधाओं का हवाला देकर विद्युत वितरण कंपनी पिछले दो साल से शहर में उपभोक्ताओं के यहां पुराने मीटर निकालकर नए स्मार्ट मीटर लगा रही है। शहर में बिजनी कंपनी के करीब 1 लाख 27 हजार से अधिक उपभोक्ता हैं। कंपनी अभी तक लगभग 27 हजार लोगों के यहां नए मीटर लगा चुकी है। यह आंकड़ा कुल उपभोक्ताओं की संख्या का लगभग 20 प्रतिशत है। 70 से 80 फीसदी उपभोक्ताओं के यहां अभी भी मीटर नहीं बदल पाए हैं। इधर जिन 20 फीसदी उपभोक्ताओं के यहां स्मार्ट मीटर लग गए हैं उनमें से आधे से ज्यादा लोग मीटर में तकनीकि गड़बड़ी का खामियाजा भुगत रहे हैं।



एक कमरा और किचन के घर में रह रहे लोगों को भी हर महीने 200 से 300 यूनिट खपत तक के बिल थमाए जा रहे हैं। ऐसे में 150 यूनिट प्रतिमाह खपत पर उपभोक्ता को मिलने वाली शासन की सब्सिडी का फायदा नहीं मिल रहा है और उल्टे उन्हें हर महीने हजारों का बिल भरना पड़ रहा है। विद्युत मंडल के सभी 9 झोन कार्यालयों पर गड़बड़ी वाले स्मार्ट मीटर बदलने की रोजाना सैकड़ों शिकायतें पहुंच रही है। विद्युत वितरण कंपनी के जवाबदार अधिकारी भी मीटर बदलने के आवेदनों पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। उपभोक्ताओं को कहा जा रहा है कि वे 3 या 4 महीने के बिलों का अंतर देखने के बाद ही कुछ कर पाएंगे।

Share:

Next Post

डोल ग्यारस आज.. शाम को निकला चल समारोह

Tue Sep 6 , 2022
दो वर्ष से कोरोना के कारण नहीं निकल रहे थे ढोल, इस बार जुटेगी भीड़ उज्जैन। कोरोना के कारण पिछले दो वर्ष से डोल नहीं निकल रहे थे लेकिन अब पाबंदियाँ हट चुकी है और शाम को चल समारोह निकलेगा। इस दौरान प्रमुख मार्गों पर यातायात प्रतिबंधित रहेगा। परंपरानुसार आज डोल ग्यारस के अवसर पर […]