जीवनशैली धर्म-ज्‍योतिष

20 नवंबर को देवगुरु बृहस्पति करेंगें राशि परिवर्तन, इन 4 राशि वालों की चमकेगी किस्‍मत

ज्योति शास्त्र(astrology) में कुल 9 ग्रहों का वर्णन किया गया है। हर ग्रह का एक स्वामी ग्रह भी होता है। ग्रह एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करते हैं, तो सभी 12 राशियों पर प्रभाव डालते हैं। ग्रह का जिस राशि में गोचर होता है, उन राशि के जातकों पर ज्यादा असर देखने को मिलता है। 20 नवंबर को देवगुरु बृहस्पति(Devguru Brihaspati) भी अपनी राशि बदलेंगे। गुरु 20 नवंबर को कुंभ राशि (Aquarius) में प्रवेश करेंगे। देवगुरु बृहस्पति के राशि परिवर्तन का असर सभी 12 राशियों पर पड़ेगा। जानिए किन राशि वालों की गुरु राशि परिवर्तन से आर्थिक स्थिति में आएगा सुधार-

1. मेष-
गुरु राशि परिवर्तन मेष राशि (Aries) वालों के लिए शुभ रहने वाला है। इस दौरान आपकी आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर होगी। गुरु आपकी राशि के एकादश भाव में प्रवेश करेंगे। जिसके कारण आपको करियर और कारोबार में अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे। इस दौरान आपके रुके हुए काम भी पूरे होंगे।


2. कर्क-
गुरु गोचर के प्रभाव से आपको शिक्षा के क्षेत्र में शुभ परिणाम प्राप्त होने की संभावना है। इस दौरान नौकरीपेशा वाले जातकों की तरक्की के योग बनेंगे। इस दौरान आपकी आर्थिक परेशानियां दूर होंगी।

3. कन्या-
कन्या राशि (Virgo sun sign) वालों के अष्टम भाव में गुरु का प्रवेश होगा। गुरु गोचर काल में आपको अचानक धन लाभ हो सकता है। मान-सम्मान में वृद्धि होगी। निवेश के लिए समय उत्तम है।

4. मकर-
गुरु राशि परिवर्तन के प्रभाव से मकर राशि वालों का आर्थिक पक्ष मजबूत होगा। धन लाभ होने के आसार हैं। भाई-बहन के रिश्ते मधुर होंगे। हालांकि इस दौरान आपको निवेश में विशेष सतर्क रहने की जरूरत है।

नोट- उपरोक्त दी गई जानकारी व सूचना सामान्य उद्देश्य के लिए दी गई है। हम इसकी सत्यता की जांच का दावा नही करतें हैं यह जानकारी विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, धर्मग्रंथों, पंचाग आदि से ली गई है । इस उपयोग करने वाले की स्वयं की जिम्मेंदारी होगी ।

Share:

Next Post

जुआं फड़ों पर पुलिस की कार्रवाई

Tue Nov 9 , 2021
डेढ़ दर्जन जुआड़ी गिरफ्तार, पांच बाईक व नगदी जप्त जबलपुर। पुलिस ने जुआ फड़ों पर कार्रवाई करते हुए करीब डेढ़ दर्जन जुआडिय़ों को दबोचा है। जिनके पास से करीब साढ़े 10 हजार रुपये की नगदी व पांच मोटर साइकिले भी जप्त की गई है। पुलिस ने सभी के खिलाफ जुआं एक्ट के तहत कार्रवाई की। […]