देश

अब 24 घंटे मिलेंगी मानसिक स्वास्थ्य सेवाएं

नई दिल्ली। देश में मानसिक स्वास्थ्य सेवा का लाभ 24 घंटे मिलेगा। इसके लिए प्रत्येक राज्य में एक-एक टेली मानसिक स्वास्थ्य केंद्र की शुरुआत होगी। विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर केंद्र सरकार द्वारा जारी घोषणा के तहत टोलफ्री नंबर 14416 भी जारी किया गया है, जहां पर 24 घंटे मानसिक स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त की जा सकती हैं। इसके लिए 23 टेली मानसिक स्वास्थ्य केंद्रों का नेटवर्क बनाया गया है, जिसका केंद्र बैंगलुरु व बॉम्बे आईआईटी को बनाया गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कोरोना महामारी के बाद मानसिक स्वास्थ्य को लेकर बड़ी कठिनाइयां सामने आई हैं।


Share:

Next Post

40 देशों में गूंजेगा ‘महाकाल लोक’, सीधा प्रसारण

Tue Oct 11 , 2022
उज्जैन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज महाकाल की नगरी उज्जैन में महाकाल लोक का लोकार्पण करेंगे, जिसका 40 देशों में सीधा प्रसारण होगा। प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर उज्जैन में सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतजाम किए गए हैं। रात्रि में वायुसेना के विमान से प्रधानमंत्री के लिए बूलेटपू्रफ कार सहित 5 अन्य कारें भी आई है जो […]