इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इंदौर में दौड़ेगी अब मोबाइल वैक्सीनेशन एम्बुलेंस भी

 


धार्मिक स्थलों से लेकर शहर के प्रमुख बाजारों में लगवाएंगे वैक्सीन… बिस्तर पर पड़े मरीजों के घर भी जाएंगे
इंदौर।  वैक्सीन (Vaccine)  का भले ही टोटा है, मगर 18 साल से अधिक उम्र के शत-प्रतिशत लोगों तक वैक्सीन (Vaccine)  पहुंचाने के इंतजाम अवश्य किए जारहे हैं। इसी कड़ी में शहर में अब मोबाइल वैक्सीन एम्बुलेंस ( Mobile Vaccine Ambulance) भी दौड़ती नजर आएगी। धार्मिक स्थलों, शहर के प्रमुख बाजारों से लेकर उद्योगों के अलावा बिस्तर पर ही इलाज करवा रहे मरीजों को घर जाकर भी वैक्सीन लगवाई जाएगी। कलेक्टर मनीष सिंह (Collector Manish Singh) ने मोबाइल वैक्सीनेशन शुरू करने के निर्देश भी स्वास्थ्य विभाग को दे दिए हैं। वहीं सामाजिक न्याय विभाग ( Social Justice Department) से लेकर एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्रीज (Association of Industries) ने भी इसकी पहल शुरू कर दी है और वैक्सीन ऑन व्हील अभियान के जरिए 50 हजार से अधिक औद्योगिक क्षेत्रों में काम कर रहे लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी।


पहले तो लोग अस्पतालों या वैक्सीनेशन सेंटर ( Vaccination Center) तक जाकर वैक्सीन लगवाने पर घबरा रहे थे, लेकिन अब तेजी से वैक्सीनेशन करवा रहे हैं। हालांकि अब रूकावट भी आ रही है। प्रशासन ने आज से लगभग पूरा ही इंदौर अनलॉक भी कर दिया है। वहीं सभी व्यापारी संगठनों से भी कहा है कि वे अपने-अपने लोगों का जल्द से जल्द वैक्सीनेशन करवाएं। अब इसी कड़ी में मोबाइल वैक्सीनेशन की सुविधा भी शुरू की जा रहीहै। वातानुकूलित एम्बुलेंस में वैक्सीनरेटर और एक चिकित्सक के साथ पर्याप्त वैक्सीन के डोज आई बॉक्स में रहेंगे और शहर के प्रमुख बाजारों, धार्मिक स्थलों के बाहर और अन्य सार्वजनिक स्थल, जहां अधिक संख्या में लोगों की आवाजाही रहती है वहां ये वैक्सीनेशन एम्बुलेंस खड़ी रहेगी, ताकि आसानी से वैक्सीन लगवाई जा सके। एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्रीज मध्यप्रदेश के अध्यक्ष प्रमोद डफरिया का कहना है कि वैक्सीन ऑन व्हील अभियान भी शुरू किया जा रहा है, जिसमें तमाम औद्योगिक क्षेत्रों, पोलोग्राउंड, सांवेर रोड से लेकर पालदा, सहित अन्य औद्योगिक क्षेत्रों में जितने भी लोग काम करने वाले हैं उन्हें वैक्सीन लगाई जाएगी। वहीं सामाजिक न्याय विभाग गंभीर बीमारियों से पीडि़त मरीजों के घर जाकर वैक्सीन लगवाएगी।

Share:

Next Post

दूषित पानी वाले हैंडपंप, ट्यूबवेल और कुओं पर नगर निगम लगाएगा बोर्ड

Sat Jun 12 , 2021
पानी के उपयोग को लेकर चेतावनी भी रहेगी अंकित, अधिकारियों को दूषित जल की शिकायतों के मामले में कमिश्नर ने दिए कार्रवाई के निर्देश इन्दौर। नगर निगम अब दूषित पानी वाले हैंडपंप, ट्यूबवेल और कुओं का सर्वे कर वहां चेतावनी वाले बोर्ड लगाएगा, ताकि लोग उस पानी का उपयोग पीने के लिए नहीं कर सकें। […]