उत्तर प्रदेश बड़ी खबर

UP में अब कोई यादव कभी मुख्यमंत्री नहीं बनेगा, ओमप्रकाश राजभर का बड़ा दावा

मऊ: घोसी विधानसभा उपचुनाव (assembly by-election) में बीजेपी प्रत्याशी दारा सिंह चौहान (Dara Singh Chauhan) के लिए प्रचार करने पहुंचे सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर (Omprakash Rajbhar) ने एक बड़ा दावा कर डाला. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि अब यूपी (UP) में कोई यादव (Yadav) कभी मुख्यमंत्री (Chief Minister) नहीं बन सकता, क्योंकि अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने ऐसा बीज बो दिया है. साथ ही उन्होंने सपा एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य को दगा हुआ कारतूस बता दिया.

दरअसल, उत्तर प्रदेश के मऊ के घोसी विधानसभा उपचुनाव में दारा सिंह चौहान बीजेपी के प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांगने के लिए ओमप्रकाश राजभर जगह-जगह चौपाल कर रहे हैं और अखिलेश यादव को घेर रहे हैं. इसी क्रम में बुधवार शाम को उन्होंने कहा कि आज की तारीख में कहा रहा हूं उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव ने वह बीज बो दिया है, जिसके बाद कभी कोई यादव मुख्यमंत्री नहीं बन सकता. राजभर ने कहा कि अब अखिलेश यादव तब सरकार में आ सकते हैं जब वे किसी खटीक, मौर्या, बिंद, चैहान, निषाद या राजभर को मुख्यमंत्री बनाते हैं.


एक सवाल के जवाब में कि अगर अखिलेश उन्हें मुख्यमंत्री बनाएं तो क्या वे बनेंगे। राजभर ने कहा कि कौन जाएगा वहां पर लात खाने के लिए. उन्होंने अखिलेश यादव की चुनौती भी दे दी और कहा कि एसी से बाहर निकलें और 2 सितंबर को ही हार-जीत का फैसला हो जाएगा. स्वामी प्रसाद मौर्य को लेकर पूछे गए सवाल पर राजभर ने कहा कि वे देगा हुआ कारतूस हैं. देखा नहीं सपा वालों ने उनपर भी जूता चला दिया. गौरतलब है कि 2022 में सपा से गठबंधन कर राजभर ने चुनाव लड़ा था. लेकिन परिणाम आने के बाद उन्होंने गठबंधन तोड़ दिया था. उसके बाद से ही ओमप्रकाश राजभर अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी पर हमलावर हैं.

Share:

Next Post

कमलनाथ ने चंद्रयान-3 की सफलता पर कहा, नेहरू जी की वैज्ञानिक सोच का परिणाम

Thu Aug 24 , 2023
भोपाल (Bhopal)। भारत ने बुधवार को चांद (Moon) पर कदम रख कर इतिहास रच दिया है। चंद्रयान-3 (Chandrayaan-3) की चंद्रमा पर सफल लैंडिंग की ऐतिहासिक उपलब्धि पर भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के वैज्ञानिकों ने खुशी जताई। बता दें कि इसरो के मिशन चंद्रयान-3 की सफलता पर पूरे देश में जश्न का माहौल है। बुधवार […]