बड़ी खबर

पहली बार न्यूनतम तापमान 6.5 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचा दिल्ली में


नई दिल्ली । भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) ने कहा है कि पहली बार (For the First Time) दिल्ली में (In Delhi) न्यूनतम तापमान (Minimum Temperature) 6.5 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया (Reached 6.5 Degrees Celsius) । इस बीच, राष्ट्रीय राजधानी में हवा की गुणवत्ता सोमवार सुबह भी ‘खराब’ श्रेणी में बनी रही। मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है कि सोमवार को अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है जबकि आसमान साफ रहेगा।


केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, सोमवार की सुबह, आनंद विहार में हवा की गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में पहुंच गई, जिसमें पीएम 2.5 का स्तर 347 और पीएम 10 का स्तर 284 ‘खराब’ श्रेणी में था, जबकि एनओ2 का स्तर 86 संतोषजनक स्तर पर पहुंच गया और सीओ 20 यानी ‘अच्छा’ रहा।

बवाना स्टेशन ने पीएम 2.5 को 366 पर दर्ज किया, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में था, जबकि पीएम 10 ‘खराब’ श्रेणी में 257 तक पहुंच गया, जबकि सीओ 75 ‘संतोषजनक’ स्तर पर पहुंच गया। द्वारका सेक्टर 8 में एक्यूआई मॉनिटरिंग स्टेशन ने पीएम 2.5 को 362 और पीएम 10 को 308 पर दर्ज किया, दोनों ‘बहुत खराब श्रेणी’ में थे, जबकि सीओ 60 पर, ‘संतोषजनक’ स्तर पर था।

आईटीओ स्टेशन पर एक्यूआई ‘बहुत खराब’ श्रेणी में था, पीएम 2.5 का स्तर 340 पर और पीएम 10 का स्तर 199 पर ‘मध्यम’ श्रेणी में था, जबकि सीओ 57 पर ‘संतोषजनक’ स्तर पर था। ओखला फेज-2 में पीएम 10 का स्तर 411 पर, गंभीर श्रेणी में और पीएम 2.5 का स्तर 382 पर ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज किया गया। एनओ2 128 पर था और सीओ 104 यानी ‘मध्यम’ स्तर पर था।

Share:

Next Post

हटाए जा सकते है फिल्म 'एनिमल' के ये दो सीन! सिख संगठन ने की शिकायत

Mon Dec 11 , 2023
नई दिल्ली: रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और बॉबी देओल (Bobby Deol) की फिल्म ‘एनिमल’ (Animal Movie) रिलीज के बाद से जबरदस्त सुर्खियों में बनी हुई है. इस फिल्म ने दुनिया भर से बॉक्स ऑफिस पर लगभग 700 करोड़ की कमाई कर ली है. रिकॉर्डतोड़ कमाई के बीच फिल्म को कई बातों की वजह से जबरदस्त […]