विदेश

तालिबानी हुकूमत: अब कपड़ों की दुकानों पर पुतलों का सिर कलम करने का आदेश, कहा- इस्लाम में…

काबुल। अफगानिस्तान की सत्ता में आने के बाद से तालिबान मनमाने कानून पारित कर रहा है और जबरन अफगानियों से उसका पालन करवा रहा है। अब तालिबानी सैनिक दुकान में लगे पुतलों का सिर कलम कर रहे हैं। इसके पीछे तालिबान का कहना है कि ये पुतले इस्लाम द्वारा बनाए गए नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं।

पश्चिमी प्रांत हेरात में तालिबान ने दुकानदारों को आदेश दिया है कि वे अपनी दुकान में रखे पुतलों का सिर काटकर अलग कर दें, क्योंकि ये सब मूर्तियां हैं और इस्लाम में मूर्तियों की पूजा करना बड़ा गुनाह है। हेरात में प्रोपेगेशन ऑफ वर्च्यू एंड प्रीवेंशन ऑफ वाइस के लिए बने मंत्रालय की ओर से यह फरमान इसी सप्ताह जारी किया गया था।


शुरुआत में मंत्रालय ने दुकानों से पुतलों को पूरी तरह हटाने का आदेश दिया था, लेकिन दुकानदारों की शिकायत के बाद पुतलों का सिर कलम करने का आदेश दिया गया। दुकानदारों का कहना है कि एक पुतले की कीमत 70 से 100 डॉलर तक है। इन्हें हटाने या सिर काटने से उनको नुकसान झेलना  पड़ेगा।

अधिकारों को कुचल रहा तालिबान 
तालिबान ने सत्ता में आने के बाद कहा था कि वह महिला व हर किसी के अधिकारों के लिए काम करेगा, लेकिन सत्ता में आने के बाद से ही तालिबान ने लोगों के अधिकारों को कुचलना शुरू कर दिया। खासकर महिलाओं के अधिकारों को खत्म कर दिया गया, यहां तक कि उनकी पढ़ाई पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया।

Share:

Next Post

छात्रों ने यूट्यूब से सीखी हैकिंग और अपने रिश्तेदारों से ही ऐंठने लगे पैसा, कर चुके लाखों की ठगी

Sat Jan 1 , 2022
नई दिल्ली। डॉ. राममनोहर लोहिया यूनिवर्सिटी, अयोध्या से एमएससी कर रहा छात्र अपने साथियों के साथ सोशल मीडिया के जरिए लोगों से पैसा ऐंठता था। वह लोगों के इंस्टाग्राम आदि सोशल मीडिया अकाउंट हैक कर उनके दोस्त व रिश्तेदारों से पैसे मंगाता था। शुरुआती पूछताछ में ये बात सामने आई है कि वह सैकड़ों लोगों […]