देश मध्‍यप्रदेश

कूनो नेशनल पार्क से भागा चीता पवन राजस्थान में मिला, मुरैना के आसपास है मादा चीता वीरा

श्योपुर: मध्यप्रदेश के श्योपुर (Sheopur in Madhya Pradesh) के कूनो नेशनल पार्क (Kuno National Park) से बड़ी खबर सामने आई है. नर और मादा चीते (Male and female cheetahs) पवन और वीरा कूनो नेशनल पार्क के जंगल से भाग गए थे. मिली जानकारी के मुताबिक नर चीता पवन एमपी की सीमा पार कर राजस्थान के करौली पहुंच गया. पवन की सुरक्षा के लिए चीता निगरानी टीम करौली पहुंची. राजस्थान के करौली में नर चीता पवन को सुरक्षित ट्रैंकुलाइज किया गया. कूनो प्रबंधन और चीता विशेषज्ञों ने पवन को कूनो पार्क लेकर पहुंचे. वहीं, मादा चीता वीरा का स्थान मुरैना के आसपास है.

 

Share:

Next Post

लोकतंत्र बचाओ संविधान बचाओ जनजागरण अभियान की शुरुआत अंबेडकर प्रतिमा से की गई

Sat May 4 , 2024
वोट फॉर नोटा की आवाज बुलंद हुई इंदौर बनेगा नोटा में नंबर वन~सुरजीत सिंह चड्ढा इंदौर। भाजपा सरकार के खिलाफ लोकतंत्र बचाओ संविधान बचाओ जनजागरण अभियान समिती द्वारा जन जागरण अभियान की शुरुआत डॉ बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा से की गई। जिसमें इंडिया गठबंधन के सभी दल के नेता मौजूद रहे। इंदौर शहर कांग्रेस […]