img-fluid

अब बीआरटीएस में वाहनों के चालान बनाने में जुटी पुलिस

July 04, 2025

  • हाईकोर्ट आदेश की अह्वेलना और जनता पर जोर-जबर्दस्ती

इंदौर। एक तरफ बायपास से लेकर शहरभर में जाम की स्थिति रोजाना ही रहती है, तो दूसरी तरफ कल से बीआरटीएस लेन के अंदर आए निजी वाहनों के चालान बनाना पुलिस और उसके यातायात विभाग ने शुरू कर दिए। कल शाम के बाद कई वाहनों के चालान बनाए गए। हालांकि चालाकों ने इसका विरोध भी किया। बीते तीन महीने से नगर निगम बीआरटीएस की रैलिंग अभी हटा नहीं पाया, जबकि हाईकोर्ट ने बीआरटीएस हटाने के निर्देश दे दिए और उसके पहले मुख्यमंत्री भी इसकी घोषणा कर चुके थे, जिसके चलते अभी कुछ हिस्सों में आई बस तो लेन के अंदर चल रही है, वहीं पुलिस व प्रशासन के वाहनों के साथ-साथ दुपहिया वाहनों द्वारा भी बीआरटीएस का इस्तेमाल किया जा रहा है। कल बड़ी संख्या में निजी वाहनों ने बीआरटीएस लेन के अंदर प्रवेश किया तो यह यातायात विभाग को नागवार गुजरा और उसके जवानों ने धड़ाधड़ चालान काटना शुरू कर दिए, जिसका वाहन चालकों ने तीखा विरोध किया। इसी वक्त एक पुलिस कर्मी भी तीन सवारी के साथ लेन में घुस गया, मगर उसका चालान नहीं काटा गया।


Share:

  • कोविड वैक्सीन पर सिद्धारमैया के बयान पर भाजपा का तंज, सांसद बोले- फेक न्यूज फैला रहे सीएम

    Fri Jul 4 , 2025
    बंगलूरू। भाजपा सांसद लहर सिंह सिरोया (Lahar Singh Siroya) ने शुक्रवार को कर्नाटक (Karnataka) के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया (CM Siddaramaiah) पर कोविड वैक्सीन (Covid Vaccine) को लेकर झूठी खबर (Fake News) फैलाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का हालिया बयान न केवल भ्रामक है, बल्कि वैज्ञानिकों के मनोबल (Morale of Scientists) को भी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved